होली में घर आना हुआ आसान, दिल्ली से बेगूसराय के बरौनी तक चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल जारी

BARAUNI : होली पर बिहार जाने के लिए दिल्ली के इन स्टेशनों से पकड़ें ट्रेन, रेलवे ने चलायीं स्पेशल गाड़ी : होली के त्योहार पर अपने घर जाने के लिए हर तरफ आपाधापी है. इसे देखते हुए रेलवे पूरे देश में होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है. सबसे ज्यादा मारामारी बिहार की ट्रेनों में रहती है इसलिए यहां के अलग अलग इलाकों के लिए कई स्पेशल ट्रेन शुरू की गयी हैं.

होली नजदीक आते ही बिहार से आने जाने वाले यात्रियों की वजह से ट्रेनों में अभी से भीड़ बढ़ने लगी है. कई रेलवे स्टेशनों पर हालात ये हैं कि हाथ में टिकट होते हुए भी भीड़ के कारण यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे. ऐसे में रेलवे उत्तर बिहार के सबसे महत्वपूर्ण जंक्शन में से एक बरौनी से स्पेशल ट्रेन चला रहा है. जो यात्री होली में घर जाना चाहते हैं, यह खबर उनके लिए खास है.

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों से कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इनमें से 14 ट्रेनों की सूचना पहले ही दी जा चुकी है. हाजीपुर मुख्यालय अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दिल्ली एनसीआर से बरौनी-बेगूसराय के लिए चलायी जा रही होली स्पेशल ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी

-04062 दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04061 बरौनी-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 25 मार्च से एक अप्रैल, 2024 तक बरौनी जंक्शन से सुबह 8:00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन आने जानें के दौरान रास्ते में अलीगढ़, टुण्डला, लखनऊ, गोरखपुर, सिवान, स्टेशनों पर रूकेगी.

पूर्व मध्य रेलवे की सूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 01664 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 25 मार्च, 2024 को आनंद बिहार से सुबह 11:10 बजे खुलकर अगले दिन 11: 20 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन अप एंड डाउन में मुरादाबाद , बरेली , हरदोई , लखनऊ के रास्ते बिहार में छपरा हाजीपुर मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर , बेगूसराय , बरौनी होते हुए सहरसा की ओर जाएगी .

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *