भारत-नेपाल में टेंशन, बिहार बार्डर पर कटीले तार की फैंसिंग, लोगों की आवाजाही ठप, SSB चिंतित

PATNA= इंडो-नेपाल बॉर्डर के नेपाली इलाकों में कटीले तार की फैंसिंग, लोगों की आवाजाही ठप, एसएसबी चिंतित : पश्चिम चंपारण में भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल के परसा जिला के ठोरी में करीब तीन किलोमीटर तक कटीले तार की फैंसिंग करा दी गई है। यह इलाका नो मेंस लैंड के करीब का है। नेपाल सरकार की ओर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पिलर संख्या 435/1 से 439/4 के बीच कंटीले तार से की गई फैंसिंग की रिपोर्ट एसएसबी के फ्रंटियर आईजी पंकज दराद ने मुख्यालय को भेज दी है। पश्चिम चंपारण के जिला प्रशासन को भी इससे अवगत कराया है।

DEMO PHOTO

बताया जाता है कि मुख्यालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ्रंटियर आईजी ने बताया कि कुछ हिस्सों में कंटीले तार से घेराबंदी करायी जा रही है जो नेपाल का हिस्सा है। लेकिन, वह नो मेन्स लैंड के समीप है। एसएसबी के फ्रंटियर आईजी ने बताया कि इसकी जांच स्थानीय एसएसबी की 44वीं वाहिनी के पदाधिकारी से करायी गई। जांच में पाया गया कि कुछ हिस्सा में कंटीले तार से फैंसिंग करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2018, 2019 और 2020 में फैंसिंग कर दी गई थी। इधर, फैंसिंग होने की वजह से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसे लेकर दोनों देशों के लोगों के बीच आक्रोश है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

I phone पसंद करने वालों के लिए बड़ी खबर……VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *