अरूणाचल प्रदेश की जनता को भाया नीतीश सरकार का सुशासन, विस चुनाव में सात सीटों पर जीता जदयू

PATNA : बिहार के साथ-साथ नार्थ ईस्ट से भी सीएम नीतीश कुमार के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है अरूणाचल प्रदेश की जनता ने भी सीएम नीतीश कुमार के सुशासन वाले छवि पर अपना विश्वास जताया है। अरूणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में जदयू के सात विधायकों ने परचम लहराया है। इससे पहले नागालैंड विधा सभा चुनाव में भी जदयू के एक उम्मीदवार विजयी हुआ था।

ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में सत्तारूढ़ जदयू को अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ी कामयाबी मिली है। पहली बार जदयू के सात विधायक इस प्रदेश की विधानसभा में जीतकर पहुंचे हैं। सात सीटों पर जीत के साथ ही एक सीट पर जदयू के प्रत्याशी देर शाम तक आगे चल रहे थे। अरुणाचल विधानसभा की 60 सीटों में से 15 पर जदयू ने प्रत्याशी दिये थे।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह अरुणाचल के प्रभारी अफाक अहमद ने बताया कि अरुणाचल की राजधानी ईटानगर से जदयू के टेकी कासो, रूमगंग से तलीम तबूह, कालाकटंग से रूपाश्री दोरजी और मरियंग से जदयू प्रत्याशी कंगोंग तकू को जीत मिली है। ताली सीट से जदयू प्रत्याशी जिक्की ताको तथा बोमडीला सीट से डोंगरू सियोंजू ने चुनाव जीता है। जदयू महासचिव ने कहा कि अरुणाचल में उनकी पार्टी की यह बड़ी कामयाबी है। उधर, पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि 2003 में पार्टी के तीन और 2013 में एक प्रत्याशी जीते थे। नगालैंड के बाद अब अरुणाचल में जीत से स्पष्ट हुआ है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू ने उत्तर-पूर्व में अपना विस्तार किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *