दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को लकड़ी से वरमाला पहनाई, सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन, फोटो वायरल

यह लट्‌ठमार होली नहीं, कोरोना काल की अनोखी शादी है…दनियावां स्थित सूर्य मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रविवार की देर शाम दूल्हा- दुल्हन शादी के पवित्र बंधन में बंधे। एक-दूसरे को लकड़ी से वरमाला पहनाई।

20 हजार शादियां कैंसिल : कोरोना संक्रमण के कारण शहर में 20 हजार शादियों के लिए एक हजार मैरेज गार्डेन की बुकिंग कैंसिल हो गई है।लाखों की जीविका छिनी{टेंट हाउस, क्रॉकरी दुकान से 65 से 70 लाख लोग जुड़े हैं। शादियां कैंसिल होने से इनकी जीविका छिन गई है।

मंदिर में शादी पर है रोक : अभी घर में 50 लोगों के साथ शादी करने की छूट है। मैरेज हॉल, मंदिर में शादी करने की अनुमति नहीं है।

पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री खंगालने में जुटा प्रशासन : शहर के चार इलाकों में रविवार को कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं। इनमें बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का मंदिरी, बैरिया संपतचक, कुम्हरार का चाणक्य नगर और दीदारगंज थाना क्षेत्र का गैहरपुर गांव शामिल है। डीएम कुमार रवि ने कहा कि रविवार को कोरोना पॉजेटिव आने वाले मरीजों की कांट्रेक्ट हिस्ट्री की जांच चल रही है। साक्ष्य के आधार पर इलाके को सील करने के साथ कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

इसके साथ ही पूरे इलाके में नगर निगम द्वारा डोर टू डोर सेनेटाइजेशन और मेडिकल टीम द्वारा हेल्थ चेपकप का कार्य होगा। संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण का जांच कराया जाएगा। वहीं, सीधे कांट्रेक्ट में आने वाले लोगों की सबसे पहले जांच कराई जाएगी। उधर डीएम कुमार रवि के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को 63 जनवितरण दुकानों, 23 किराना दुकानों, 6 गैस एजेंसियों और 18 फ्लावर मिल की जांच की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *