मधुबनी जज साब पिटाई मामले में बड़ा फैसला, आरोपित SHO और SI को जेल

मधुबनी ADJ से मारपीट मामले में आया फैसला, आरोपित SHO और SI को जेल : इस वक्त की बड़ी खबर, मधुबनी के झंझारपुर ADJ पिटाई मामले में फैसला आ गया है. इस मामले में आरोपित घोघरडीहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा को जेल हो गई है. झंझारपुर कोर्ट के निर्देश पर दोनों को जेल भेजा गया है.

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीआईडी के एसपी स्तर के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी शैलेश के नेतृत्व में सीआईडी की टीम कोर्ट पहुंची. वहां पर करीब तीन घंटे तक बंद कमरे में एडीजे अविनाश कुमार से पूछताछ की गयी. पूरे पूछताछ का वीडियो रिकॉर्डिग करायी गयी.

बतातें चलें कि 18 नवंबर को एडीजे अविनाश कुमार प्रथम के कक्ष में पुलिसकर्मियों ने हमला कर दिया था. शोर शराबा सुनकर एडीजे के कक्ष में घुसे वकीलों ने देखा था कि घोघरडीहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एसआइ अभिमन्यु कुमार शर्मा एडीजे के साथ गाली गलौज औऱ मारपीट कर रहे हैं. दरोगा ने जज पर पिस्तौल भी निकाल रखा था. इसके बाद एडीजे ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दोनों पुलिसवालों को निलंबित कर जेल भेज दिया गया है. हाईकोर्ट की मंजूरी पर मामले की सीआईडी से जांच करायी जा रही है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *