जीतन राम मांझी 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए आज प्रोटेम स्पीकर की लेंगे शपथ

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे। राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में श्री मांझी को शपथ दिलाएंगे। श्री मांझी को 17 वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। वह 23 और 24 नवम्बर को नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक वे प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवम्बर को होना है।

उधर बीआरए, बिहार विवि में नियुक्ति घोटाले को लेकर विपक्ष के हमलावर रुख के बीच शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने बुधवार की अपराह्न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयासों का बाजार भी गर्म हो गया। हालांकि श्री चौधरी ने इस भेंट के बाद बातचीत में हिन्दुस्तान को बताया कि गुरुवार को अपराह्न 12.30 बजे विभाग जाकर पदभार ग्रहण करेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन की ओर से भी इस बाबत चिट्ठी बुधवार को ही जारी हुई। श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *