नीतीश से बगावत करेंगे मांझी, कहा- BJP के साथ जाना है या नहीं, फैसला करने का समय आ चुका है

पटना 17 अप्रैल 2023 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी कानून गरीबों के हित में नहीं है. शराब बंदी के कारण जगह-जगह लोग मर रहे हैं. आंकड़े उठाकर देख लीजिए इनमें से अधिकांश लोग गरीब हैं. हम बिहार के महागठबंधन में शामिल हैं बावजूद इसके शराबबंदी मामले पर हम सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग करते हैं. जब कांग्रेस के नेता सचिन पायलट राजस्थान में अपने सीएम का विरोध कर सकते हैं तो हम नीतीश कुमार का विरोध क्यों नहीं कर सकते. बड़ा फैसला लेने का समय आ चुका है. हम पहले भी कहते रहे हैं और अब भी कह रहे हैं कि शराबबंदी को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए.

ताजा अपडेट के अनुसार जीतन राम मांझी एक होटल में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल होने के कारण उन पर काफी दबाव है. बिहार का एक दल हमें कहता है कि आप हमारे साथ चले आइए. कोई कहता है कि आप हमारे साथ बने रहिए. कोई कहता है कि आप अपनी पार्टी का विलय हमारे साथ कर लीजिए. हम कार्यकर्ताओं को बताना चाहते हैं कि हमारी पार्टी का विलय किसी के साथ नहीं होने जा रहा है. आप लोगों को याद होगा कि पूर्णिया में महागठबंधन द्वारा आयोजित रैली के दौरान नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि आजकल मांझी जी को बीजेपी वाले लुभा रहे हैं. मांझी जी को हम आश्वस्त करते हैं कि उनको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. उनको यहीं पर हम लोग सब कुछ देंगे. जीतन राम मांझी ने कहा हम कार्यकर्ताओं से कहना चाहते हैं कि फैसले की घड़ी आ चुकी है. हमें तय करना होगा कि हमें क्या करना है. किसके साथ रहना है या किसके साथ जाना है.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले जीतन राम मांझी दिल्ली जाकर केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे. उस समय से कयास लगाया जा रहा है कि संभव है जीतन राम मांझी लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर बीजेपी के साथ जा सकते हैं. हालांकि जीतन राम मांझी बहुत बार कह चुके हैं कि जहां नीतीश जाएंगे हम वही जाएंगे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *