लोगों को भा रहा बिहार का कैदी चायवाला, मुजफ्फरपुर में चाय पीने के लिए जाना होता है जेल

बिहार में इन दिनों अलग-अलग ब्रांड से चाय की दुकान लोग खोल रहे हैं. कोई अपने आपको ग्रेजुएट चायवाला कहता है तो कोई अपने आपको एमबीए चायवाला. कोई अग्निवीर चायवाला बनता है तो कोई टीईटी पास चायवाला. इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कैदी चायवाला ने अपना दुकान खोला है. दुकान को जेल नुमा आकार दिया गया है. बताया जाता है कि चाय पीने वालों को कैदी बन कर हाथ में पहले हथकड़ी लगाया जाता है फिर चाय पीने को दिया जाता है.

दुकान खोलने वाले युवक का नाम बिट्टू है. वह कहता है कि मैं अपना चाय का दुकान खोलना चाहता था लेकिन कुछ अलग हटकर करूं इसके लिए कई महीनों से सोच रहा था. इसी बीच जेल और लॉकअप का आईडिया मेरे मन में आया. मैंने अपने दोस्तों को बताया और सब ने पसंद किया.

बिट्टू का कहना है कि हमारे दुकान को मुजफ्फरपुर के लोगों ने काफी प्यार दिया. इसी का परिणाम है कि आज बिहार के सभी जिलों से लोग आते हैं. एक तरह से कहा जाए तो दूर-दूर से लोग हमारी दुकान में चाय पीने आते हैं और सेल्फी खिंचवाते हैं. यहां लोगों को चाय के साथ-साथ नेट भी दिया जाता है. यहां लोग आकर चोर पुलिस भी खेलते हैं.

दुकानदार बिट्टू कुमार ने कहा कि एमबीए कर चुका हूं. इसके बाद कुछ अलग करने का मन हुआ तो इस दुकान की शुरुआत कर दी. दुकान में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

इस दुकान को लॉकअप की तरह ही डिजाइन किया गया है. इसमें लोहे का ग्रिल लगाकर जेल जैसा बनाया गया है. यहां चाय कुल्हड़ में दी जाती है. तमाम लोग चाय पीने के साथ ही यहां सेल्फी भी लेते हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *