चमकी से पीड़ित बच्चों को देखने पहुंचे कन्हैया, कहा-नाकाफी है व्यवस्था, जनजागरूकता चलाने की जरूरत

PATNA : जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे. बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे कन्हैया को सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कन्हैया कुमार शनिवार को एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों और परिजनों से मिलने के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे. मालूम हो कि यहां एईएस के कारण सौ से ज्यादा बच्चों की मौ-त हो गयी है. शनिवार को करीब 200 समर्थकों के साथ एसकेएमसीएच पहुंचे भाकपा नेता कन्हैया कुमार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद कन्हैया के साथ आये समर्थकों ने सुरक्षा गार्डों से उलझ पड़े. लोगों का कहना है कि अगर कन्हैया कुमार को मासूम बच्चों की मौ-त पर दर्द है, तो वे अकेले या दो-चार लोगों के साथ आते. भाकपा के झंडे-बैनर के साथ सैकड़ों समर्थकों को लेकर कन्हैया कुमार अस्पताल में क्या रैली करने आये हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने कन्हैया का जमकर विरोध किया.

हालांकि, काफी जद्दोजहद के बाद कन्हैया कुमार को दो-तीन समर्थकों के साथ अस्पताल के भीतर जाने दिया गया और मरीजों और उनके परिजनों से मिलने दिया गया. इस दौरान कन्हैया कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी प्रार्थना का वक्त है और इस मसले पर वह कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं.

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, nationa। news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS  #ChildrenKilledByEncephalitisinBihar   #SKMCH #CHAMKIBUKHAR #savebiharchild
skmch में पत्रकारों से बात करते कन्हैया कुमार

बता दें कि शुक्रवार को केंद्र सरकार के अपर सचिव मनोज झलानी, एडीशनल हेल्थ सेक्रेटरी, बिहार कौशल किशोर, दिल्ली के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार सिंह, दिल्ली से संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यम, बिहार के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार व जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने पीआइसीयू का निरीक्षण कर पीड़ित बच्चों का हाल जाना और चिकित्सकों के साथ बैठक की.

शुक्रवार को तीन तलाक बिल पर जोरदार बहस के बीच ही संसद के दोनों सदनों में इस बीमारी से हो रही मौ-तों का मामला गूंजा. सबसे पहले राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया जिसके बाद बच्चों की मौ-त पर शोक व्यक्त किया गया. विपक्षी दलों ने केंद्र एवं राज्य सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की.

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *