गरीब किसान की दोनों बेटियों ने UPSC में लहराया परचम, एक बनी IAS तो दूसरी IPS

आज हम आपको एक गरीब किसान की दो बेटियों की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने यूपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर न सिर्फ माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है. दोनों बहनों में से एक बहन आइएएस है तो दूसरी आईपीएस. हम जिस दो बहनों की बात कर रहे हैं वह मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली है. पहली बहन का नाम आइएएस ऐश्वर्या रामनाथन है तो दूसरी आईपीएस सुष्मिता रामनाथन.

बातचीत के दौरान दोनों बहने कहती है कि हमारे पिता एक गरीब किसान है. यही कारण है कि शुरू से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. आप दोनों में से बड़ी कौन है और छोटी कौन है इस सवाल का जवाब देते हुए आईपीएस अफसर सुष्मिता रामनाथन कहती है कि मैं अपनी आइएस बहन ऐश्वर्या रामनाथन से बड़ी हूं.

ऐश्वर्या रामनाथन ने बताया कि मैं मात्र 24 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर सफलता का परचम लहराया. मुझे देशभर में 47 रैंक प्राप्त हुए थे. मैं 2019 बैच की आईएएस अफसर हूं..

ऐश्वर्या रामनाथन कहती है कि मैं दो बार यूपीएससी परीक्षा पास की है. वर्तमान समय में मैं तमिलनाडु के तिरुवल्लुर स्थित पोन्नेरी की सब कलेक्टर अर्थात एसडीएम हूं.

वही सुष्मिता रामनाथन कहती है कि मैं परिवार की सबसे बड़ी बेटी हूं और साल 2022 में मैं यूपीएससी परीक्षा में 528 रैंक लाया. मेरा चयन आईपीएस के रूप में किया गया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *