मां दुर्गा की पूजा कर रहे तेज प्रताप, तेजस्‍वी गए बाबाधाम-बासुकीनाथ, भगवान की शरण में लालू परिवार

राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की चारा घोटाला (Fodder Scam) के दुमका कोषागार मामले में रांची हाईकोर्ट (Ranchi High Court) में जमानत (Baill) पर सुनवाई 16 अप्रैल को है। इसके पहले पूरा लालू परिवार (Lalu Family) भगवान की शरण में चला गया है। लालू की बेटी राहिणी आचार्य (Rohini Acharya) रमजान के महीने में रोजा रखने के साथ चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा भी कर रहीं हैं। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं। इस बीच छोटे बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने झारखंड के देवघर में भगवान भोलेनाथ की पूजा की है। इसके पहले तेजस्‍वी असम के कामाख्‍या मंदिर जा चुके हैं तो तेज प्रताप पटना में भागवत कथा भी करा चुके हैं।

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पिता की जमानत एवं सेहत के लिए मां दुर्गा की पूजा के साथ रमजान का रोजा भी रख रहीं हैं। रोहिणी ने सोमवार को ही ट्वीट कर बताया था कि वे पिता के स्वास्थ्य और जेल से रिहाई के लिए रोजा रखेंगी। उन्‍होंने लिखा था कि वे पिता की सेहत में सुधार और उन्‍हें जल्दी न्याय मिलने के लिए दुआ करेंगीं। साथ ही देश में अमन-चैन के लिए भी ईश्वर व अल्लाह से कामना करेंगीं। अपने दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था कि उनके अंदर इतनी हिम्मत है कि वे रोजा रखने के साथ चैत्र नवरात्र भी पूरी निष्ठा के साथ कर सकती हैं।

इसी बीच झारखंड के मधपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वहां पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव देवघर गए। वहां उन्‍होंने भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर बाबा धाम में पूजा-अर्चना की।तेजस्‍वी मंगलवार को झारखंड के मधुपुर में महागठबंधन के प्रत्‍याशी हफीजुल अंसारी से समर्थन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बुलावे पर चुनाव प्रचार करने गए थे। इसी दौरान उन्‍होंने देवघर जाकर बाबा वैद्यनाथ की पूजा की। तेजस्‍वी इससे पहले जब असम के दौरे पर थे, कामाख्या मंदिर भी गए थे।

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पटना के अपने सरकारी आवास पर मां दुर्गा की पूजा में लीन हैं। चैत्र नवरात्र के अवसर पर उन्‍होंने मां दुर्गा की पूजा शुरू की है। तेज प्रताप भी अपनी पूजा में पिता की जमानत व अच्‍छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।तेज प्रताप इसके पहले पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए मुहिम भी चला चुके हैं। इसके तहत राष्ट्रपति को लाखों पोस्टकार्ड भेजे गए हैं। वे वृंदावन से कथा वाचक बुलवाकर पटना में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन भी करा चुके हैं। इसके बाद तेज प्रताप ने खुद वृंदावन जाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *