लालू यादव को 9 अक्टूबर को मिलेगी जमानत, बिहार चुनाव के पहले आ सकते हैं जेल से बाहर

अक्टूबर में लालू को मिलेगी जमानत, वकील का दावा- 23 दिन में पूरी होगी सजा की आधी अवधि

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को टल गई। अब इस पर 9 अक्टूबर को सुनवाई होगी। हालांकि, लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने दावा किया कि 9 को लालू को जमानत मिल जाएगी। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू की सीबीआई की अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है। लालू की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया कि उन्होंने इस मामले में आधी सजा काट ली है। इस आधार पर उन्हें जमानत मिलनी चाहिए जबकि सीबीआई ने इसका विरोध किया।

सीबीआई की ओर से बताया गया कि अभी आधी सजा पूरी होने में 23 दिन कम है। इस कारण आधी सजा काटने के आधार पर जमानत नहीं दी जा सकती। लालू की ओर से पक्ष रखते हुए वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि 9 अक्टूबर को आधी सजा की अवधि पूरी हो रही है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वह कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। इस कारण भी अदालत लालू को जमानत दे सकती है।

हालांकि, इस मामले में जमानत मिल जाने के बाद भी लालू यादव को जेल में ही रहना होगा क्योंकि चारा घोटाले के दुमका केस में सजायाफ्ता हैं और मामले में उन्हें अभी जमानत मिलनी बाकी है। लालू की जमानत याचिका में ये भी कहा गया कि लालू यादव ने आधी सजा पूरी कर ली है और उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। वो कई तरह की बीमारी से पीड़ित हैं।

वहीं, नवंबर में चारा घोटाले के दुमका केस में भी लालू यादव की सजा की आधी अवधि समाप्त हो जाएगी और लालू यादव के वकील उम्मीद कर रहे हैं कि नवंबर के बाद वो जेल से बाहर आ सकते हैं। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव की जमानत की अर्जी काफी अहम है मानी जा रही है। इससे पहले, उन्हें चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत दी गई थी।

फिलहाल लालू यादव का रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। पहले वो रिम्स के पेइंग वार्ड में रहते थे लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उन्हें डायरेक्टर बंगले में रखा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *