पापा को मैं अपनी किडनी डोनेट करना चाहती हूं, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का बड़ा फैसला

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने बीमार पिता को लेकर बड़ा ऐलान किया है. रोहिणी आचार्य ने कहा है कि मैं अपने पिता के लिए किडनी डोनेट करना चाहती हूं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर 24 नवंबर को अपना इलाज करवाने के लिए सिंगापुर जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो रोहिणी आचार्य की किडनी लालू में ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

डॉक्टरों की टीम के द्वारा इस बाबत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रोहिणी आचार्य की किरणी लालू यादव से मैच करती है. डॉक्टरी सलाह के बाद ही रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट करने का फैसला लिया है. आचार्य सिंगापुर में ही रहती है और फिलहाल उनकी ही देखरेख में पिता लालू यादव का इलाज चल रहा है.

हालांकि कहा जा रहा है कि लालू यादव अपनी बेटी किडनी डोनेट करवाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हो रहे थे हालांकि बाद में रोहिणी आचार्य की जिद के सामने लालू परिवार को हार का सामना करना पड़ा.

बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव का किडनी लगभग 70% खराब हो चुका है. पहली बात डॉक्टरों ने किडनी बदलने की बात कही थी तो राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना किडनी डोनेट देने का ऐलान किया था.

आइए जानते हैं लालू को कौन-कौन सी बीमारी है : लालू प्रसाद यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं। पिछले दिनों रिम्स रांची के डॉक्टरों की एक रिपोर्ट सामने आई थी। इसके अनुसार लालू प्रसाद यादव की अब केवल 25 प्रतिशत किडनी ही काम करती है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *