अभी-अभी : लालू यादव गिरफ्तार, दोषी करार देने के बार पुलिस ने लिया हिरासत में

फिलहाल, लालू प्रसाद यादव को हिरासत में ले लिया गया है. 950 करोड़ के हुए चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव पर पांचवें केस में दोषी करार दिया जा चुका है. सजा 21 फरवरी को सुनाई जायेगी. जिस तरह उन्हें हिरासत में लेने की तत्परता दिखाई गयी है कि उससे लगता है कि वे लंबे समय तक जेल में रहेंगे.

उनके वकील ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर रिम्स में रखने का निवेदन किया है. डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ ग़बन का आरोप है. उन्हें चारा घोटाला संबंधित चार मामलों में जमानत मिली थी. पांचवे मामलें में दोषी करार दिया जा चुका है.

लालू प्रसाद यादव एक खास तबके लोग मानते हैं कि वे उनके आवाज़ बनकर उभरे, वही दूसरे समुदाय का मानना है कि वे खलनायक है. कुछलोग उन्हें सामाजिक न्याय का मसीहा मानते और ओबीसी समुदाय की सबसे बेजोड़ आवाज़ भी.

हाल के दिनों में ओबीसी तबके के भीतर एक अलग किस्म की आवाज़ सामने आयी है. जो लालू प्रसाद यादव के एम वाई समीकरण से नाखुश अथवा चिढ़कर अलग रास्ता अख्तियार कर लिया था. वह है- गैर यादव ओबीसी की आवाज़. गैर यादव ओबीसी का मानना है कि ओबीसी के नाम पर यादव समुदाय ही सबसे ज्यादा सुख हासिल किया. अन्य जातियां सामाजिक और आर्थिक तौर पर वह प्रतिनिधित्व हासिल नहीं कर पायी. जिसका परिणाम यह हुआ कि लालू प्रसाद यादव के साथ ओबीसी की अन्य जातियां आने से कतराने लगी. लालू प्रसाद यादव की पार्टी यादव की पार्टी बनकर रह गयी.

नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद ओबीसी की अन्य जातियां लालू प्रसाद यादव से छिटक गयी. दलितों के साथ गैर यादव ओबीसी ने अपने अस्मिता और हक को लेकर सचेत हो गयी है.

बीते बिहार विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन सत्ता के नज़दीक आकर भी उस पद को हासिल नहीं कर पाया, जहां से 17 सालों से अपदस्त है. ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव और उनके सलाहकारों की नीति सत्ता से दूर रहकर ही राजनीति करने की रणनीति है. मजबूत विपक्ष में रहते हुए राजद के पास कोई ठोस और रचनात्मक इच्छा शक्ति नहीं कि वे वर्तमान राज्यसत्ता के खिलाफ हवा दे पाए.

बुद्धिजीवियों, अव्यवस्थित शैक्षिक प्रणाली के खिलाफ सामाजिक,कार्यकर्ताओं के खड़े किए आंदोलन को धार देने की काबिलियत नहीं दिखती है. बहरहाल, लालू प्रसाद यादव के एक बार फिर जेल जाने से उनके समर्थक नाखुश जरूर है. हतोत्साहित नहीं है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *