देशवासियों के नाम पीएम मोदी चिट्ठी, भारत ने अपना लोहा सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से दिखाया है

PATNA : देशवासियों के नाम पीएम मोदी चिट्ठी, भारत ने अपना लोहा सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से दिखाया है : मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का आज एक साल पूरा हो गया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में पीएम मोदी ने अपने ऐतिहासिक फैसलों को जनता का संकल्प बताया है. पढ़िए, देश के नाम पीएम मोदी की पूरी चिट्ठी….

‘मेरे प्रिय भारतीयों, पिछले साल आज ही के दिन भारतीय लोकतंत्र में एक स्वर्णिम अध्याय शुरू हुआ था. ऐसा दशकों बाद हुआ था कि देश के लोगों ने किसी सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ चुना था. पुन: मैं 130 करोड़ भारतीयों और इस देश के लोकतांत्रिक जज़्बे को प्रणाम करता हूं. अगर हालात सामान्य होते तो मैं आप लोगों के बीच होता, लेकिन मौजूदा हालात इसकी इजाज़त नहीं देते. तभी मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे आशीर्वाद मांग रहा हूं.

आपके प्यार, भरोसे, और लगातार ने मुझे एक नई ऊर्जा और कुछ नया करने की प्रेरणा दी है. जिस तरीके से आपने लोकतंत्र की ताकत में भरोसा दिखाया है, ये पूरी दुनिया में एक मिसाल है. 2014 में लोगों ने बदलाव के लिये वोट किया था. पिछले 5 सालों में इस देश ने प्रशासनिक बाधाओं, भ्रष्टाचार और कुशासन की बेड़ियों से खुद को आज़ाद किया है. अंत्योदय की परिभाषा पर खरे उतरते हुए लाखों लोगों के जीवन में बदलाव आया है. 2014 से 2019 के बीच भारत का कद पूरी दुनिया में काफी बढ़ा है. गरीबों के मान में बढ़ोतरी हुई है. इस देश ने आर्थिक समावेश, फ्री गैस और बिजली कनेक्शन और स्वच्छता के क्षेत्र के साथ-साथ सबके लिये घर की तरफ काफी तरक्की की है.

भारत ने अपना लोहा सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से दिखाया है. साथ ही साथ दशकों से चली आ रही OROP, वन नेशन वन टैक्स के रूप में GST और किसानों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी पुरानी मांगों को भी पूरा किया है. 2019 में लोगों ने न केवल इन प्रयासों को जारी रखने के लिये वोट किया बल्कि इसमें भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का सपना भी था. आज 130 करोड़ भारतीय इस विकास की गाथा में खुद को भागीदार मानते हैं. जनशक्ति और राष्ट्रशक्ति की भावना ने पूरे देश को एक नई ऊर्जा दी है. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *