लॉकडाउन के बीच अयोध्या से ई रिक्शा लेकर समस्तीपुर पहुंचा कोरोना का संदिग्ध

Patna:उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार, समस्तीपुर अपने मित्र के साथ ई रिक्शा से युवक के आने से उजियापुर के पतेली गांव में हड़कंप मच गया. दोनों युवकों को ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश नहीं करने दिया और इसकी सूचना मेडिकल टीम को दी. पड़ताल में पता चला कि गांव के रहने वाले एक युवक की जांच जिला अस्पताल अयोध्या में 5 अप्रैल को हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक वह युवक दिल्ली से अयोध्या आया था और इस दौरान उसने कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा की थी.

फिर तो गांव वालों के पैर तले जमीन खिसक गई. युवक के साथ आए खानपुर निवासी मित्र को गांव वालों ने लौटा दिया और उक्त युवक को मेडिकल टीम को बुलाकर जांच के लिए भिजवा दिया. समस्तीपुर सदर अस्पताल में युवक का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया. डीएम के आदेश पर युवक को एक होटल में क्वारनटीन कर दिया गया है. युवक के साथ आने वाले साथी की तलाश जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.

अयोध्या से भाग समस्तीपुर पहुंचा युवक

देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. बाहर से आने वाले लोगों को उसी जगह क्वारनटीन कर दिया जाएगा. अब सवाल उठता है कि एक युवक जो कोरोना पॉजिटिव के साथ जालंधर से सफर करता हुआ दिल्ली पहुंचता है. फिर वहां से अयोध्या आता है. उस युवक को अयोध्या के ही आरडीएमई दर्शन नगर रेफर कर दिया जाता है. लेकिन इसके बावजूद वह अयोध्या से अपने मित्र के साथ ई रिक्शा से सीमा को पार करते हुए समस्तीपुर अपने गांव कैसे पहुंच जाता है?

videocapture_20200407-201416_040820034834.jpg

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

ऐसे में यूपी सरकार और बिहार सरकार दोनों सवालों के घेरे में हैं. जब अयोध्या में डॉक्टर ने पाया कि युवक ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ सफर किया है और उसे रेफर किया तो वो वहां से कैसे फरार हो गया. इतना ही नही वो बिना जांच के बिहार की सीमा को पार करता हुआ समस्तीपुर पहुंच गया?

डॉक्टर ने बताई ट्रैवल हिस्ट्री

समस्तीपुर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने बताया कि उजियापुर में जो युवक आया है वो लड़का जालंधर में नौकरी करता था. वहां उसका एक्सिडेंट हो गया. वहां इलाज करा रहा था. जब कुछ ठीक हुआ तो वो मोटरसाइकिल से दिल्ली आ गया. दिल्ली में भी देखा कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन है तो दो दिन आराम करने के बाद वो दिल्ली से अयोध्या बस से आया गया.

युवक से बातचीत के बाद डॉ. सियाराम मिश्र ने बताया कि युवक के मुताबिक वह अयोध्या में शिव मंदिर पर दो दिन रुका. फिर उसकी इच्छा हुई क्यों न जांच करवा लें. वो वहां बहाना करके कुछ बोला तो उसको रेफर कर दिया कि जांच करा लो. अस्पताल गया तो उसको बोला गया कि तुमको कुछ है ही नहीं. तुम अपने घर चले जाओ. वहां से वो लोग ई रिक्शा से चल दिए और समस्तीपुर स्थित अपने गांव पहुंच गए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *