बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी में घर-घर शुद्ध पानी पहुंचा रहा नीतीश कुमार का ‘नल-जल एक्सप्रेस’

बिहार के मधुबनी में एक आर्टिस्ट ने अपनी सोंच से लोगों में सकारात्मकता भरने की कोशिश की है : मधुबनी- ट्रेन के डब्बे के ऊपर नल जल योजना की टंकी. देखकर आप चौंक गए होंगे लेकिन बिहार में मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड में एक कलाकार के अनोखे प्रयास से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है.

दरअसल बेनीपट्टी के कटैया पंचायत में शेखर कुमार नामक कलाकार ने नल जल योजना के तहत बनाए गए जल मीनार के निचले हिस्से को ट्रेन का डिजाइन देकर न सिर्फ जल मीनार की खूबसूरती बढ़ा दी है,बल्कि नल जल योजना के तहत पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्य को सकारात्मक वजह से भी चर्चा में ला दिया है.

नल-जल योजना की गिनती बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में की जाती है, योजना का मकसद हर घर के आंगन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, लेकिन इस योजना को जमीन पर उतारने के जो प्रयास किए जा रहे हैं,उसको लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, खासकर नल जल योजना के तहत पंचायत और वार्ड में बनाए जा रहे जल मीनार या पानी की टंकियों की गुणवत्ता को लेकर.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *