कारगिल दिवस पर महाराष्ट्र सरकार की पहल: युवाओं को फ्री में दिखाई जा रही ‘उरी’ फिल्म

पटना : पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस का जश्न मना रहा है। ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों को कैसे भूला जा सकता है। समयसमय पर देशभक्ति और सेना के शौर्य पर बॉलीवुड में फिल्में बनती रहती हैं। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर महाराष्ट्र सरकार ने अपने यहां सुपरहिट फिलम उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को फिर से रिलीज किया है। आज सुबह 10 बजे शाम 6 बजे तक 25 साल के युवाओं को महाराष्ट्र के 500 सिनेमाघरों में यह फिल्म मुफ्त में दिखाई जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने कहा कि यह हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रयास बेहद अच्छा है।

1999
में हुआ था कारगिल युद्ध, पाक को चटाई थी धूल: कारगिल विजय दिवस साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत की जीत पर मनाया जाता है। हर साल इस दिन कारगिल के शहीद जवानों को पूरा देश श्रद्धांजलि देता है।

पाक में हुए एयर स्ट्राइक पर भी बनेगी फिल्म: बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मार्च महीने में भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए एयर स्ट्राइक पर भी फिल्म बनने वाली है, जिसमें उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेम एक्टर विक्की कौशल होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *