‘जो न बोले जय श्री राम उसको भेजो कब्रिस्तान’ वाला गीत हुआ वायरल, गायक गिरफ्तार

‘जो न बोले जय श्री राम उसको भेजो कब्रिस्तान’ गाने वाले को गोंडा पुलिस ने सुबह 3 बजे उठा लिया। बताया जाता है कि सोशल मीडिया में गीत वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन फानन में यह कदम उठाया है।

जो न बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान’ इस वि’वादित गाने से सोशल मीडिया पर तूफान लाने वाले सिंगर वरुण बहार ने कहा है कि राम उनके खू’न में हैं। वह मरते दम तक जय श्रीराम बोलते रहेंगे। मगर उन्हें अंदाजा नहीं था कि गाने के इस कदर वायरल होने से मामला तूल पकड़ लेगा और उन्हें देश-विदेश से ध’मकियां मिलने लगेंगी। इस कारण उन्हें वीडियो में दर्ज अपने दोनों मोबाइल नंबर पिछले तीन दिनों से बंद करने पड़े हैं।

वरुण ने कहा कि वह मुसीबत में हैं। उन्हें बहुत डर लग रहा है। उन्हें पछतावा है। वह मानते हैं कि उन्हें इस तरह भ’ड़काऊ गीत गाकर वि’वाद नहीं खड़ा करना चाहिए। गाने पर वि’वाद मचने के बाद जारी किए एक वीडियो में वरुण और गीत लिखने वाले संतोष यादव ने बजरंग दल और हिंदू युवावाहिनी से मदद की अपील की है।

वरुण बहार पहले भी ऐसे कई वायरल गाने गा चुके हैं। पुलवामा में हुए आ-तंकी ह’मले पर ’44 के बदले 444′ और DJ बजाओ मोदी योगी की सरकार है- जैसे कई गीतों को यूट्यूब पर काफी व्यूज मिले। वरुण का कहना है कि इससे उत्साहित होकर उन्होंने क’ब्रिस्तान वाला गीत गाने का फैसला किया। बातचीत के दौरान वरुण ने खुद को यूपी के गोंडा जिले का निवासी बताया। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ के भातखंडे विश्वविद्यालय से संगीत में विशारद की शिक्षा ले चुके हैं। वह पिछले 12 वर्षों से गाना गाकर पत्नी, दो बेटियों सहित परिवार का पेट पालते हैं। वरुण बहार ने खुद को गरीब घर का बताते हुए लोगों से कहा कि प्लीज उन्हें अब बख्श दें।

वरुण बहार ने कहा, ‘संबंधित गीत उनके मित्र संतोष यादव ने लिखा है। जब वह लखनऊ की म्यूजिक कंपनी ‘जनता म्यूजिक’ के स्टूडियो गए तो वहां पर ‘भेज दो पाकिस्तान’ की जगह ‘भेज दो क’ब्रिस्तान’ कर दिया। वरुण कहते हैं- गाने में मैने किसी जाति, धर्म या मुल्क का नाम नहीं लिया है। इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचने का सवाल नहीं उठता। अगर मैं किसी जाति या धर्म विशेष का जिक्र कर निशाना बनाता तो जरूर दोषी होता। फिर भी मीडिया से लेकर तमाम लोग हमारे पीछे पड़ गए। इससे भी भड़काऊ और अश्लील गाने यू-ट्यूब पर भरे पड़े हैं, कोई उन पर सवाल क्यों नहीं करता।’

इस सवाल पर कि अगर कोई जयश्रीराम नहीं बोलता है तो फिर क्यों उसे क’ब्रिस्तान में भेज देना चाहिए? इस पर वरुण बहार का कहना है कि गाना भावावेश में गाया गया था, अब उन्हें गलती का एहसास हो रहा है। इस मामले को यहीं खत्म कर देना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *