महावीर मंदिर में रामनवमी पर 20,000 KG नवेदयम बन रहा हैं…चार लाख भक्त करेंगे दर्शन-पूजन

रामनवमी पर 30 मार्च को लगभग चार लाख भक्तों के महावीर मंदिर पहुंचने की संभावना है। बुधवार-गुरुवार की रात दो बजे गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी और राम दरबार की जागरण आरती होगी। सवा दो बजे से हनुमान मंदिर का पट भक्तों के प्रसाद चढ़ाने के लिए खोल दिया जाएगा। भक्त मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से परिसर में आएंगे।

प्रसाद और माला के बगैर आने वाले भक्त मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। महावीर मंदिर में हनुमान लला के दर्शन के लिए 16 बड़ी स्क्रीन लगी हैं। इस दिन के लिए मंदिर की तरफ से लगभग 200 निजी सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सहायता ली जाएगी। निकास द्वार के पास महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालों की ओर से मेडिकल कैंप लगेगा।

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर तक पहुंचने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क में प्रवेश की व्यवस्था की गई है। यहां से कतारबद्ध होकर भक्त महावीर मंदिर की तरफ बढ़ सकेंगे। कतार के बीच में प्रवेश वर्जित होगा। भक्त मार्ग की बैरिकेडिंग की गई है। इस पर टेंट भी लगाया गया है। उसमें पंखे व लाइटें रहेंगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *