मजदूरी करने वाले लेबर का बेटा बना बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का टापर्स, राज्य में मिला छठा रैंक

मैट्रिक की परीक्षा में 482 अंक लाकर फतुहा का जैकी जिले का दूसरा टॉपर बना। उसने बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट आने के बाद से ही उसके घर जाकर बधाई देने वालों का तांता लग गया। जैकी इंजीनियर बनना चाहता है। अपनी सफलता का श्रेय उसने अपनी मेहनत, माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। वह प्रतिदिन नियमित रूप से 4 से 6 घंटे पढ़ाई करता था। फतुहा के गांव सुरगापर निवासी जैकी के पिता टुन्नू सिंह मेहनत मजदूरी, दूध बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जैकी ने फतुहा के सनराइज आवासीय विद्यालय में रहते हुए अपनी पढ़ाई की। उसके दो छोटे भाई अभिषेक और अंकित स्कूल में पढ़ते हैं जबकि मां सविता देवी गृहिणी है। उसकी इस सफलता पर हाईस्कूल के प्राचार्य सुभाषचंद्र, प्राचार्य मनोज कुमार समेत सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और फतुहा वासियों ने बधाई दी है।

श्रीपुर के मजदूर की बेटी का मैट्रिक में छठा स्थान
नवगछिया के कोसी कछार की धूल धूसरित जमीन से गुदड़ी के लाल के निकलने से दियारा में खुशी की लहर है। कोसी से सटे इस इलाके की बेटियां घर की चारदीवारी में छुई मुई सी रहती हैं लेकिन अंशु ने अपनी मेहनत और लगन से दियारा का नाम रोशन किया है। मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में छठा स्थान और भागलपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंशु कुमारी कोसी कछार श्रीपुर की रहने वाली है। उसने पुनामा प्रताप नगर उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। अंशु के पिता छट्ठू सिंह मजदूर हैं। जबकि मां जीरा देवी गृहणी हैं। वे गरीब परिवार से आते हैं। अंशु के परिणाम आने के बाद दियारा इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बधाई देनेवालों का तांता लग गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *