जेसिका लाल ह’त्याकां’ड का दो’षी मनु शर्मा जे’ल से रिहा, केजरीवाल सरकार ने स’जा करवाई माफ

PATNA : दिल्ली के चर्चित जेसिका लाल ह’त्याकां’ड के दो’षी सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा को एक जून की रात तिहाड़ जे’ल से रिहा कर दिया गया। मनु शर्मा ने जेसिका लाल ह’त्याकां’ड में 17 साल की स’जा काटी।

मनु शर्मा करीब सवा साल से ओपन जे’ल में था। मनु शर्मा के अलावा 17 दोषी और हैं, जिनकी रिहाई समय पूर्व एक-एक करके की जा रही है। इन कै’दियों को सजा समीक्षा बोर्ड (एसबारबी) की बैठक में छोड़ने का निर्णय लिया गया था। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इन दोषियों को समय पूर्व रिहाई के आदेश को स्वीकृति दी थी।

मनु शर्मा वर्ष 1999 में जेसिका लाल ह’त्याकां’ड के मामले में गि’रफ्तार किया गया था। इस ह’त्याकां’ड में उसे उम्रकै’द की स’जा हुई थी। इस बीच वह पैरोल पर बाहर आता रहा, लेकिन वह 17 साल की स’जा काट चुका था। उसे सवा साल पहले ओपन जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। ओपन जेल में कै’दी सुबह बाहर जाकर शाम को लौट सकते हैं। तिहाड़ जे’ल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि मनु शर्मा को रिहा कर दिया गया। अभी 17 और कै’दी हैं, जिनकी समय पूर्व रिहाई की जा रही है। आखिर मिली रिहाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *