बिहार में रजनीगंधा सहित सभी पान मसाले पर लगा प्रतिबंध

खबर है कि लगभग 20 कंपनियों के पान मसाला बिहार में आज से बैन कर दिए गए हैं । कुछ की टेस्टिंग चल रही है उसको बाद में लपेटा जाएगा । बैन एक साल के लिए है, तब तक कंपनी चाहे तो कोर्ट का सहारा ले सकती है ।

यहाँ आपको बता दें कि बिहार में शराब और पॉलीथिन पहले से बन्द है । लेकिन बन्द कितना है ये सबको पता है । शराब की अब होम डिलवरी होती है और पॉलीथिन टोकरी के नीचे रखा जाता है, इतना ही फर्क हुआ है । आप अगर पीते पकड़े गए तो 100-1000 रुपया औक़ाद के अनुसार देकर छूट सकते हैं । हाँ मौज उन बेरोजगार युवाओं की हो गई है जो इस बन्दी में लाखों कमा रहे हैं । एक डिलवरी पर 500 से 1000 कमाने वाले ये कर्मनिष्ट हरेक महीने मोबाइल और गाड़ी बदलने में लगे हैं । ये सब पुलिस के नाक के नीचे होता है और इन्हें ठेंगा फर्क नही पड़ता ।

अब बात गुटखे की, कुछ समय पहले सरकार ने गुटखा बन्द कर दिया था, कम्पनियों ने पान मसाला और तुलसी अलग कर सरकार के आंखों में धूल झोंक दिया । इस बार भी कुछ वैसा ही होगा । छोटे व्यापारी मारे जाएंगे और इन डिलीवरी लौंडों की मौज हो जाएगी । 5 का गुटखा 20 का मिलेगा । लोग गुटखा खाने नेपाल जाया करेंगे (अभी दारू पीने जाते हैं) पुलिस टूथपिक लेकर घूमेगी, जिसके मुँह में गुटखा का जरा सा भी अंश मिला । 500 का नोट सीधे जेब मे आएगा ।

कुल मिलाकर सरकार नेक काम कर रही है, लेकिन सख्ती न के बराबर । मिथिला में एकठो कहावत है, ‘जाइतो गमेलों, भातों नै खेलों’ । मतलब होगा सबकुछ लेकिन ऊपर ऊपर । जय हो गंजेड़ी बाबा की ।

 

लेखक : सुनील कुमार भानु

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *