समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-माेतिहारी रेलखंड पर कल रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

Many trains will be canceled tomorrow on Samastipur-Muzaffarpur-Motihari railway line : मालगाड़ियाें काे पास कराने को लेकर रविवार काे समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-माेतिहारी रेलखंड पर परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कई ट्रेनाें काे रिशिड्यूल कर चलाया जाएगा। ये जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीअारअाे राजेश कुमार ने दी।

यात्री सेवा सुधार समिति की टीम का प्राेग्राम रद्द, फिर से तिथि हाेगी निर्धारित : यात्री सेवा सुधार समिति की टीम के शनिवार काे जंक्शन पर उपलब्ध यात्री सुविधाअाें का जायजा लेने का प्राेग्राम शुक्रवार की देर रात रद्द हाे गई। यह टीम रक्साैल स्टेशन का जायजा लेने के बाद देहरादून के लिए लाैट जाएगी।

मुजफ्फरपुर जंक्शन के निरीक्षण की तिथि फिर से तय हाेगी। इससे पहले टीम के अागमन काे लेकर शुक्रवार काे एरिया अाॅफिसर के नेतृत्व में सभी विभागाध्यक्षाें के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की गई। सभी विभागाध्यक्षाें काे अपने-अपने विभाग के काम-काज व कागजात काे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

22 सितंबर : 63215/63216 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू 21 सितंबर : 63337 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू 22 सितंबर : 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू 22 सितंबर – 63333/63342 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू

21 सितंबर को सियालदह से खुलने वाली 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस बरौनी में किया जाएगा। यहीं से यह गाड़ी 22 सितंबर काे 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बनकर सियालदह के लिए खुलेगी।
नरकटियागंज पैसेंजर में चार घंटे बैठे रहे यात्री; घाेषणा हुई ट्रेन नहीं जाएगी, हंगामा

मुजफ्फरपुर जंक्शन से नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर में 4 घंटे तक यात्री बैठकर गाड़ी खुलने का इंतजार करते रहे। शाम 4 बजे तक जब गाड़ी नहीं खुली ताे यात्री हंगामा करने लगे। इसके बाद घाेषणा की गई कि ट्रेन नहीं जाएगी। इसके बदले पीछे से अाने वाली ट्रेन जाएगी। हंगामे से अफरातफरी का माहाैल उत्पन्न हाे गया। पीछे से अाई पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटे लेट अाई। इससे यात्री अाैर नाराज हाे गए। बड़ी संख्या में यात्रियों ने एसएम अाॅफिस पहुंचकर शिकायत की ताे उन्हें जानकारी दी गई कि ट्रेन रद्द है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *