मोदी सरकार पर कन्हैया का हमला, कहा- किसान-मज़दूरों के साथ महिलाओं को भी सिर्फ जुमला मिला

PATNA : कन्हैया कुमार ने चुनावी प्रचार के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कन्हैया ने कहा की मोदी सरकार ने किसान-मज़दूरों के साथ महिलाओं को भी जुमलों से छलने के अलावा और कुछ नहीं किया है।

daily bihar

“महिलाओं को मिला सम्मान” के नारे के साथ शुरू की गई उज्ज्वला योजना में ग़रीब महिलाओं के अधिकारों का मज़ाक ही उड़ाया गया है क्योंकि जो महिलाएँ ग़रीबी रेखा से नीचे जी रही हैं, वे गैस खत्म होने के बाद महँगा सिलिंडर ख़रीद ही नहीं पातीं। आज बेगूसराय की महिलाएँ आँगनबाड़ी, मिड-डे मील जैसे सरकारी कार्यक्रमों में अपने हितों की अनदेखी का सवाल उठा रही हैं, लेकिन सरकार के पास खोखले वादों के सिवा और कुछ नहीं है।

dailybihar

बेगूसराय के मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने के कारण अपने परिवार को छोड़कर दूसरे राज्यों में मज़दूरी करनी पड़ती है। बेगूसराय बिहार की औद्योगिक राजधानी हुआ करता था। अगर यहाँ के बंद पड़े कल-कारख़ानों को फिर से चालू कर दिया जाए तो न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलेगी।

बेगूसराय में न एम्स के स्तर का कोई अस्पताल है न ही ऐसा विश्वविद्यालय जिसमें आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स जैसे विषयों की ढंग की पढ़ाई होती हो। हमारा संघर्ष बेगूसराय की इस तस्वीर को बदलने का संघर्ष है। लड़ेंगे, जीतेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *