लॉकडाउन में गठबंधन की राजनीति शुरू, एक कमरें में दिखे विपक्ष के नेता, राजद-कांग्रेस का सिपाही मौजूद नहीं

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही बिहार में महागठबंधन में बिखराव की बातें शुरू हो गई थीं. नेताओं ने हार का सारा ठीकरा गठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव पर फोड़ा था जिसके बाद गठबंधन थम सा गया।

अब एक नई तस्वीर आई है: तस्वीर जो बिहार की सियासत में आने वाली हलचल को बयां करने की कोशिश कर रही है। इस तस्वीर में मौजूद है जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी.
लॉक डाउन के बीच वायरल हो रही यह तस्वीर किसी बैठक कि है जहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मौजूद ही नहीं है।

इस तस्वीर में महागठबंधन के महत्वपूर्ण धरा राजद और कांग्रेस का एक भी सिपाही नजर क्यों नहीं आ रहा है ? यही मुख्य सवाल है!
क्या आरजेडी-कांग्रेस का साथ बाकी के बचे पार्टियों से टूट जाएगा? क्या होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की पार्टी अकेली नज़र आएगी?

बिहार की राजनीति में अब यही देखना बाक़ी रह गया है कि एक साथ रहने वाली पार्टियां एक दूसरे के ख़िलाफ़ दोस्ताना संघर्ष कैसे करेंगी!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *