मुंगेर–मिर्जाचौकी फोरलेन पर अक्टूबर महीने से काम शुरू, जमीन अधिग्रहण की बाधा हो गई दूर

मुंगेर से लेकर झारखंड सीमा के मिर्जाचौकी तक बनने वाले फोरलेन की जमीन अधिग्रहण की बाधा अब दूर हो गई हैं। एनएचएआई ने तीन मौजा का नक्शा बदलकर प्रस्ताव जिला भू-अर्जन कार्यालय को दे दिया है। प्रस्ताव पर विचार करने के बाद 3 मौजा की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क परियोजना के लिए भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, नाथनगर, गोराडीह, सबौर, कहलगांव और पीरपैंती प्रखंडों में जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी है। छह प्रखंडों में कुल 92 मौजा की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। 4000 करोड़ की लागत से ग्रीन एरिया में बनने वाली फोरलेन सड़क दस किलोमीटर स्थाई बाइपास से मिलेगी। मुंगेर-खगडिय़ाऔर स्थाई बाइपास-रसलपुर के बीच बाइपास के अलावा मुंगेर-खगडिय़ा तथा रसलपुर-मिर्जाचौकी के बीच दो जगह टोल प्लाजा का निर्माण होना। कई जगह गोलंबर बनेगा, कलवर्ट का निर्माण, पर्यावरण के लिए पौधारोपण का काम किया जाएगा।

124 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण अक्टूबर माह से शुरू होने की संभावना है। इसे देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एडीएम और डीडीसी को मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी के अनुसार जमीन अधिग्रहण में भुगतान शुरू हो चुका है। अब तक 10 करोड़ रुपए जमीन आवंटन में बांटे जा चुके हैं।

बता दें कि इस सड़क के बन जाने से झारखंड और बंगाल तरफ जाने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *