मंदिर में पूजा करने वाले हिंदुओं को मुस्लिमों ने दिया तुलसी का पौधा

पटना : मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हिंदूमुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सद्‌भाव की मिसाल पेश की है। सावन के पवित्र महीने में मुस्लिम भाइयों ने मंदिर में पूजा करने वाले लोगों को तुलसी का पौधा भेंट किया है। यह अच्छी और सराहनीय पहल चंडीगढ़ के सिटी ब्यूटीफूल में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने किया है। इनके इस पहल से हिंदू भाई काफी खुश हैं। लोग उनकी पहल की तारीफें कर रहे हैं।


पहली बार चंडीगढ़ में दिखी एकता की मिसाल

बता दें यह पहली बार हुआ है जब चंडीगढ़ में मुस्लिम धर्मावंलबियों द्वारा शिव मंदिर में पहुंच भगवान की पूजाअर्चना करने वाले श्रद्धालुओं में तुलसी का पौधा भेंट किया है।




सभी से अपने
अपने घर में तुलसी लगाने की अपील
इसको देखते हुए नगर निगम के नॉमिनेटिड पार्षद हाजी खुर्शीद के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोग सनातन धर्म मंदिर में पहुंचे और श्रद्धालुओं को पवित्र तुलसी के पौधे बांटे। श्रद्धालु यह देखकर सुखद आश्‍चर्य में पड़ गए मुसिलम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं को प्रेम और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया। उन्‍होंने लोंगों से तुलसी के पौधे का महत्‍व बताया और अपने घरों में लगाने की अपील भी की।

त्योहार लोगों को बांटता नहीं, बल्कि जोड़ता है
तुलसी के पौधे बांटने वाले लोगों ने कहा कि कोई भी धर्म और उसके त्यौहार लोगों को बांटते नहीं बल्कि जोड़ते हैं। सावन का महीना भी आपस में प्यार का संदेश देता है। यह महीना सभी के लिए खुशियां देता है। इस अवसर पर मंदिर में पूजाअर्चना करने पहुंचे लोगों ने इस पहल की खूब सराहना की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *