अभी-अभी : लालू के लाख मनाने पर भी नहीं माने जगदा बाबू, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं पहुंचे दिल्ली

Patna : जिसका डर था वही हुआ. लालू तेजस्वी के लाख मनाने पर भी जगदा बाबू नहीं माने. जिस बात पर अड़े थे उस बात पर डटे रहे. आखिरकार दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उर्फ जगदा बाबू नहीं पहुंचे हैं. इसी बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है. मंच पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव सहित कई जाने-माने नेता विराजमान हो चुके हैं. लेकिन जद्दा बाबू का कुर्सी अब तक खाली है. सवाल उठता है क्या बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने वाला है. क्या जगदा बाबू अपने बेटे सुधाकर सिंह की तरह इस्तीफा देने वाले हैं.

उधर सुधाकर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू जी से मिलने के बाद भी मैं अपने पुराने बयानों पर कायम हूं. मैं राजद का छोटा सा कार्यकर्ता हूं. मुझे नहीं पता कि मेरे पिता जगदा बाबू आएंगे या नहीं आएंगे. वह इस्तीफा देंगे कि नहीं देंगे.

बिहार विधान परिषद के उप सभापति डॉक्टर रामचंद्र पूर्वे का बयान।2024 ने लालकिला पर समाजवादी फहराएंगे तिरंगा।आरजेडी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई की छापेमारी पर शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान ।कहा सीएम नीतीश हो सकते है निशाने पर।

आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता का बयान ।जगदानंद सिंह होंगे बैठक में शामिल । आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला यादव का बयान ।2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू। आरजेडी सांसद आफाक करीम का बयान ।2024 के चुनाव में बीजेपी का पत्ता साफ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *