डाक्टरी परीक्षा देने वालों को SC का राहत, कोरोना से परीक्षा नहीं दे पाने वाले बच्चे कल देंगे नीट

कोरोेना की वजह से छूट गए छात्र कल दे सकेंगे नीट, 16 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट

कोरोना संक्रमण की वजह से नीट की परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामासुब्रहमण्यम की पीठ ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को निर्देश दिया है कि वह छात्रों को दोबारा एक मौका प्रदान करते हुए 14 अक्टूबर को उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करे।

कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि इस परीक्षा का परिणाम भी 16 अक्टूबर को घोषित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा से वंचित रहे छात्रों की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया है। विभिन्न छात्रों द्वारा याचिका दायर कर 13 सितंबर की नीट परीक्षा रद्द किए जाने की मांग की थी। इनमें बहुत से ऐसे छात्र थे जो कोरोना संक्रमण के कारण कंटेनमेंट जोन में थे। वे परीक्षा से वंचित हो गए। बहुत से छात्र ऐसे हैं, जिनके लिए यह परीक्षा का अंतिम मौका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *