बिहार-नई दिल्ली के बीच चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, एक बार जरूर देख लें शेड्यूल

Patna: होली में दिल्‍ली से बिहार आना चाह रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. आपको रिजर्वेशन के लिए निराश नहीं होना पड़ेगा. रेलवे ने दिल्‍ली से बिहार के लिए कई होली स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, दिल्‍ली से बिहार के कुछ शहरों के समर स्‍पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, ताकि समर वैकेशन में दिल्‍ली से बिहार आने वाले लोगों को कोई दिक्‍कत नहीं हो.

दरअसल, होली के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे नई दिल्ली से बरौनी तथा आनंद विहार से पटना एवं गया के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा. वहीं, भागलपुर और गांधीधाम के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा. आनंद विहार-पटना एसी एक्सप्रेस होली स्पेशल आठ मार्च को आनंद विहार से खुलकर उसी दिन पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में पटना-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस आठ मार्च को पटना जंक्शन से खुलकर अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

इसी तरह, नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल 3 एवं 6 मार्च को नई दिल्ली से खुलकर अगले दिन बरौनी पहुंचेगी. वापसी में बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल 4 मार्च एवं 7 मार्च को बरौनी से खुलकर अगले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, आनंद विहार-गया- आनंद विहार होली स्पेशल नौ मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी.

होली की भीड़ को ध्यान में रखकर सुल्तानगंज-मुंगेर-बरौनी- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर- लखनऊ-मथुरा-कोटा-रतलाम- अहमदाबाद के रास्ते भागलपुर और गांधीधाम के बीच 09451/09452 होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन छह मार्च को गांधीधाम से खुलकर रविवार को नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकते हुए भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर और गांधीधाम के बीच यह बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *