निकम्मी है बिहार पुलिस, नीतीश के मंत्री ने कहा-खुलेआम हो रहा सुशासन सरकार में नरसंहार

नीतीश सरकार के मंत्री ने अपनी ही पुलिस को बताया निकम्मा, बोले-बिहार में हो रहा नरसंहार : MADHUBANI : मधुबनी के बेनीपट्टी के मोहम्मदपुरमें हुई छह लोगों की हत्या के बाद आक्रोशित बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज सिंह बबलू ने अपनी ही पुलिस को निकम्मा बताते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है. 

मधुबनी पहुंचे नीरज सिंह बबलू ने कहा कि जिस तरह की यहां घटना हुई है यह घटना नहीं है नरसंहार है. इस घटना के पीछे जो भी अपराधी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस के निकम्मापन की वजह से इस घटना के अंजाम दिया गया है. इसलिए पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इतनी बड़ी घटना हुई है. ऐसे में हम मुख्यमंत्री से बात करके दोषी पर कार्रवाई और पीड़ितों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि बेनीपट्टी थाना इलाके के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन आपसी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए थे, जिसमें से पांच लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. इसी घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है. 

एक तरफ लोग इस घटना के पिछे पुलिस को जिम्मेवार मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि तय समय पर अगर पुलिस पहुंच जाती तो इतनी बड़ी घटना होने से बच जाती. वहीं इस घटना में पुलिस ने अबतक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *