नीता अंबानी का फोन 334 करोड़ रुपए का, दुनिया के बाकी महंगे फोन को भी जानें

पटना : स्मार्टफोन को लेकर ग्राहकों में गजब की दीवानगी होती है और यही कारण है स्मार्टफोन कंपनियां भी एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन बना रही हैं। सस्ती से लेकर दुनिया के महंगे से महंगे फोन। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फोन की जानकारी देने जा रहे हैं। दुनिया के महंगे फोन की सूची एप्पल के बिना अधूरी रहेगी तो हम एप्पल आईफोन से इसकी शुरुआत कर रहे हैं। एप्पल कंपनी के आईफोन 6 का ही एक वर्जन है, जो इस वक्त दुनिया में सबसे महंगा स्मार्टफोन है। एप्पल कंपनी ने आईफोन 6 के आम वेरिएंट के साथ एक स्पेशल वेरिएंट भी मार्केट में पेश किया था। उस वेरिएंट का नाम falcon supernova pink diamond है। इस फोन के पीछे पिंक डायमंड लगा हुआ है। इतना ही नहीं इस फोन प्लेटिनम डिजाइन समेत 24 कैरट का सोना और रोज गोल्ड आता है। यही कारण है कि फोन की कीमत 48.5 यूएस डॉलर है। यानी भारतीय करेंसी में 334 करोड़ रुपए है। ऐसा भी कहा जाता है कि रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने इस फोन को खरीदा था।

इन महंगे फोन को भी जानें : महंगे मोबाइल फोन के लिए वरटू मोबाइल काफी फेमस है। इस फोन में प्लेटिनम का उपयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि एक मोबाइल में सुंदर हीरे के 200 टुकड़ों के साथ सजा गया है। फोन की कीमत 88000 रुपए है। इसके अलावा आईफोन प्रिंसेस प्लस महंगा फोन है, जिसे Austria के Peter Aloisson ने इस फोन को डिजाइन किया है। फोन की कीमत करीब 176400 डॉलर है। यानी 11 करोड़ रुपए से भी अधिक। आईफोन 3जी किंग्स बटन भी महंगा फोन है, जिसकी कीमत करीब 2.4 मिलियन डॉलर है। यानी 15 करोड़ रुपए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *