बिहार बना नंबर 1, नीति आयोग की रैंकिंग में कटिहार पहला स्थान, दूसरे नं पर गया, तीसरे में मुजफ्फरपुर

देश में नंबर 1 बना कटिहार, नीति आयोग की रैंकिंग में पहला स्थान, दूसरे नंबर पर गया, तीसरे में मुजफ्फरपुर : पटना : देश भर के आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में कटिहार ने पहला स्थान पाया है। फरवरी महीने की यह रैंकिंग है। इसमें 112 आंकाक्षी जिले शामिल हुए हैं। नीति आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट में हेल्थ एंड न्यूट्रिशन इंडिकेटर में कटिहार पूरे देश में पहले स्थान पर रहा है। डेल्टा रैंकिंग के बारे में कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, वित्तीय समावेशन एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य के आधार पर हर महीने जिले की रैंकिंग की जाती है।

जनवरी में जिले की ओवरऑल रैंकिंग 52.2 थी, लेकिन फरवरी में लगातार हरेक क्षेत्र में बेहतर कार्य के कारण जिले की रैंक में सुधार आया और जिला की ओवरऑल रैंकिंग पहला स्थान पर पहुंच गई है। डीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस के तहत चयनित किए गए लाभुकों को आवास योजना की स्वीकृति प्रदान करने व प्रथम किस्त की राशि भुगतान करने में कटिहार जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर है। पंचायती राज विभाग से विभिन्न मदों में आवंटित की गई राशि के विरुद्ध 400 करोड़ से अधिक का उपयोगिता प्रमाण-पत्र विभाग को समर्पित किया जा चुका है।

वित्तीय पारदर्शिता के दृष्टिकोण से यह काम मील का पत्थर है, जो पूरे राज्य में कटिहार की विशेष उपलब्धि है। डीएम ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत मानव दिवस का सृजन प्रतिदिन मजदूरों को कार्य आवंटन, योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने, मजदूरी को ससमय भुगतान करने में कटिहार जिला 8 महीने से राज्यस्तरीय दैनिक रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *