अभी-अभी : भारत-नेपाल के बीच ट्रैन सेवा शुरू, पीएम मोदी ने जयनगर-जनकपुर रूट का किया शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी व शेरबहादुर देउबा ने दबाया बजर, भारत-नेपाल के बीच फिर चल पड़ी ट्रेन : आठ साल बाद शनिवार से फिर जयनगर से कुर्था (jaynagar to kurtha train) तक के लिए लोगों को रेल सुविधा फिर मिल गयी है . इससे दोनों देशों के रिश्तों को नयी रफ्तार मिलेगी. उद्घाटन के साथ ही इंडो नेपाल रेल परियोजना के तहत जयनगर-कुर्था रेलखंड पर शनिवार से ट्रेनों का परिचानल शुरू हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी व नेपाली पीएम शेरबहादुर देउबा संयुक्त रूप से नयी दिल्ली से शनिवार को इसका शुभारंभ किया. दोनों ने एकसाथ बजर दबाया और इधर ट्रेन रवाना की गयी.जयनगर के साथ जनकपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था.

भारत नेपाल के मधुर रिश्तों का गवाह करोड़ों लोग होंगे
उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया गया. जयनगर व जनकपुर में इसका व्यापक तौर पर इंतजाम किया गया था. भारत नेपाल के मधुर रिश्तों का गवाह करोड़ों लोग हुए. उद्घाटन के बाद दो बजे जनकपुरधाम स्टेशन परिसर में कार्यक्रम रखा गया है. इसमें नेपाल के भौतिक पूर्वाधार व यातायात मंत्री रेणु यादव, मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री मो. लालबाबू राउत गद्दी गवर्नर हरि शंकर मिश्र, मधेश के गृह मंत्री भरत साह, भौतिक पूर्वाधार मंत्री राम सरोज यादव समेत कइ गणमान्य शामिल होंगे.

आम लोग तीन अप्रैल से कर सकेंगे यात्रा
दो अप्रैल को उद्घाटन के दिन ट्रेन रिजर्व रहेगी. विशेष लोगों को ही ट्रेन से यात्रा की इजाजत मिलेगी. बताया जाता है कि आम लोगों को यात्रा की सुविधा तीन अप्रैल से मिलेगी. उसी दिन से टिकट कटेगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *