लोजपा कार्यालय में नीतीश, चिराग और तेजस्वी; साथ बैठे पर नहीं मिल सकी नजरें

सत्ता का त्रिकोण: लोजपा कार्यालय में नीतीश, चिराग और तेजस्वी; साथ बैठे पर नहीं मिल सकी नजरें

स्वर्गीय रामविलास पासवान के ब्रह्मभोज में शामिल होने पहुंचे नीतीश और तेजस्वी, पटना के लोजपा कार्यालय में हुआ श्राद्ध के ब्रह्मभोज का आयोजन

इस बार के विधानसभा चुनाव में ये तस्वीर पूरा गणित साफ़ कर रही है। इस बार बिहार चुनाव में सत्ता की चाबी इन्हीं तीनों में से किसी के पास रहने वाली है। भले ये रामविलास पासवान के श्राद्ध का ब्रह्मभोज हो लेकिन इस आयोजन के साथ ही बिहार के आगे की राजनीति की दशा और दिशा तय हो जाएगी।

चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई मंचों पर उनकी सात निश्चय योजना को लेकर आईना दिखा चुके हैं, तो वहीं नीतीश की तरफ से चिराग पर कुछ ना बोला जाना, एक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इधर तेजस्वी यादव के इस पूरे प्रकरण में चुप रहना पोस्ट पोल अलायंस की कवायद की तरफ इशारा कर रहा है। हालांकि स्वर्गींय रामविलास पासवान से नीतीश कुमार और लालू यादव के नजदीकी रिश्ते रहे हैं। राजनीतिक विरोध के बावजूद चिराग ने नीतीश और तेजस्वी को निमंत्रण दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *