पटना से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर जाना हुआ आसान, आज तीन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे CM नीतीश

तीन प्रोजेक्ट पूरे, पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही, पटना को जाम से मिलेगी बड़ी राहत, उ. बिहार से आना आसान, आवागमन होगा सुगम, सीएम आज करेंगे उद्‌घाटन, जेपी गंगा पथ, अटल पथ टू, मीठापुर आरओबी, पीएमसीएच नजदीक हुआ, उ. बिहार से आना आसान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जनता को सौंपेंगे। इनमें मीठापुर आरओबी का मीठापुर लेग, अटल पथ फेज टू और गंगा पथ फेज वन शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन करेंगे। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी रहेंगे।

लागत : 69.55 करोड़ अटल पथ फेज टू के तहत इसे जेपी गंगा पथ गोलंबर से जोड़ने का कार्य पूरा हो गया है। अब उत्तर बिहार की ओर आने-जाने वाली गाड़ियों का जाम मुक्त परिचालन होगा। राहत मिलेगी।

लागत : 23 करोड़ मीठापुर आरओबी के मीठापुर लेग शुरू होने से जाम से निजात मिलेगी। अब कंकड़बाग, करबिगहिया इलाके से लोग सीधे विधानसभा, सचिवालय, गर्दनीबाग, अनिसाबाद, खगौल में जा सकेंगे।

लागत : 3831 करोड़ 20.5 किमी लंबे जेपी गंगा पथ के फेज वन का काम पूरा हो गया है। उत्तर बिहार से आने वाले सीधे गांधी मैदान और पीएमसीएच जा सकेंगे। यहां से पटना एम्स की दूरी 20 मिनट में तय होगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *