अपनी नई कार से विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, देखने के लिए उमड़ी भीड़, जानें इसकी खासियत

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को बिहार विधानसभा में अपने नए इलेक्ट्रिक कार से आए. आवाज रहित इस इलेक्ट्रिक कार का प्रयोग बिहार में पहली बार हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि इस गाड़ी पर चढ़ने का अनुभव अच्छा रहा है.

परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि सीएम ने इलेक्ट्रिक कार से सफर की शुरूआत की है। इस गाड़ी का आवाज काफी कम है और प्रदूषण नहीं होता है। आने वाले समय में सभी के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपबल्ध कराई जाएंगी। राजधानी में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस तरह की गाड़ियों के इस्तेमाल से प्रदूषण काफी हद तक कम होगा। सीएम ने कहा है कि गाड़ी चलाने के लिए सरकारी स्तर पर ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री को यह कार परिवहन विभाग की तरफ से मुहैया कराया गया है। इस कार को 6 साल की लीज पर लिया गया है। बिहार सरकार कंपनी को हर महीने 22,500 रुपए चुकाएगी।बता दें कि पर्यावरण को लेकर के कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठक हुई थी। इस बैठक में सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पर्यावरण बचाने को लेकर उठाए कदम की सराहना की थी।

जानें कार की खासियत-पॉल्यूशन फ्री कार है और काफी कम आवाज करती है, लो कॉस्ट मेंटेनेंस, 80 पैसे में एक किलोमीटर चलेगी, दो तरह की चार्जिंग, डीसी चार्जिंग से 45 मिनट में चार्ज हो जाएगी, दूसरी चार्जिंग से करीब 4 घंटे में फुल चार्ज होगी, एक बार फुल चार्ज होने के बाद कार 140 किलोमीटर चलेगी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *