कुढ़नी विधानसभा हार पर आक्रमक हुए CM नीतीश कुमार, जदयू कार्यकर्ताओं को दिया नया टास्क

पटना के जदयू कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक अलग अंदाज और एक अलग रूप देखने को मिला. सीएम नीतीश कुमार अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आक्रमक नजर आ रहे थे. लगता है अब उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा से टकराने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी में हम लोग बहुत कम वोट से हारे हैं. बावजूद इसके मीडिया में दिखाया जा रहा है कि जैसे हमारी जमानत जप्त हो गई हो. उन्होंने ललन सिंह को जिम्मेवारी देते हुए कहा कि जदयू को जल्द से जल्द राष्ट्रीय बनाने का प्रयास शुरू कीजिए.

नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महज मामूली अंतर से कुढ़नी में जीते लोग इतरा रहे हैं। हिमाचल हारे, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में हारे, यूपी लोकसभा उपचुनाव हारे, इन सबपर कहां कुछ लिखा जा रहा है। केवल कुढ़नी और गुजरात की चर्चा हो रही है। उन्होंने जदयू नेताओं को सोशल मीडिया में सक्रिय होने का निर्देश दिया। कहा कि कुढ़नी की हार का गहन विश्लेषण करिए। हमलोगों को हर बूथ की जानकारी लेनी चाहिए।

जो लोग लगाए गए थे, उनका फीडबैक लीजिए। लोकल यूनिट से डिटेल मंगवाइए। जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया, उनसे बात करिए कि आखिर कहां कमी रह गयी। अपेक्षा के अनुरूप मत नहीं मिले तो कारण क्या है? कुढ़नी सीट लेने का भी मन ललन जी का था, कैंडिडेट भी इन्होंने ही चुना। बहुत कम वोट से हम हारे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *