बिहार के लोग दिल खोलकर करें घरेलू गैस का उपयोग, अब नहीं होगी किल्लत

Patna: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है, अब उन्हें घरेलू गैस की किल्लत से निजात मिलने वाली है. खासकर. त्योहारी सीजन में लोगों को घरेलू गैस मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. तो अब त्योहारी सीजन में भी घरेलू गैस की किल्लत नहीं होगी.

दरअसल मुजफ्फरपुर, बरौनी और आरा के बाद राज्य में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के चौथे एलपीजी बॉटलिंग प्लांट ने बांका में कार्य करना आरंभ कर दिया है. पहले यह ट्रायल फेज में चल रहा था. यहां एक पाली में प्रतिदिन 21 हजार सिंलिंडरों की रिफिलिंग होगी. यहां से भागलपुर, बांका, जमुई, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिले में सिलेंडर भेजे जाएंगे. पहले बरौनी व बोकारो से इन जिलों को सिलिंडर भेजे जाते थे. इससे कई बार घरेलू गैस की किल्लत होती थी. अब उपभोक्ताओं को आसानी से घरेलू गैस उपलब्ध हो सकेगी.

तो वहीं इंडियन ऑयल ने बांका में 131.75 करोड़ की लागत से 60 हजार मीट्रिक टन प्रतिवर्ष क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण कराया गया है. अभी यह एक शिफ्ट में कार्य करेगा. जल्द ही यहां दो शिफ्ट में कार्य होगा. बांका एलपीजी प्लांट को बिछाने वाली पाइपलाइन (पारादीप-हल्दिया- दुर्गापुर) का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है. अप्रैल से प्लांट गैस पाइपलाइन से जुड़ जाएगा. वर्तमान में यहां टैंकर से गैस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. पाइपलाइन जुडऩे से बांका भी बरौनी, पटना व मुजफ्फरपुर प्लांट से भी जुड़ जाएगा.

ऐसे में इस पर आइओसीएल के कार्यकारी निदेशक सह राज्य प्रमुख विभाष कुमार ने कहा कि बांका में आइओसीएल का चौथा बॉटलिंग प्लांट आरंभ हो गया है. यहां से आधा दर्जन जिलों में घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी. यहां हर दिन एक शिफ्ट में 21 हजार सिलेंडर की बॉटलिंग होगी. आपको बता दे कहा कितना प्रति वर्ष उत्पादन (मीट्रिक टन) होगा: आरा – 150 , मुजफ्फरपुर – 120 , बरौनी – 120 .

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *