मोदी सरकार का बड़ा फैसला: अब नकद लेन-देन में पैन की अनिवार्यता होगी समाप्त

डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी के सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब पचास हजार से अधिक के नकद लेन-देन में पैन की जगह आधार का उपयोग किया जा सकता है। राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि 50,000 रुपये से अधिक के नकद लेन-देन और अन्य मकसद से उन जगहों पर आधार संख्या का जिक्र किया जा सकता है जहां परंपरागत रूप से पैन संख्या का उपयोग अनिवार्य है।

रेवेन्यू सेक्रटरी (राजस्व सचिव) अजय भूषण पांडे ने शनिवार को कहा कि अभी तक जिन जगहों पर पैन अनिवार्य था, वहां आधार की स्वीकार्यता के लिए बैंकों और दूसरे संस्थानों को अपने बैकेंड सिस्टम को अपग्रेड करना होगा। बता दें कि इससे पहले बजट में टैक्सपेयर्स की मुश्किल को आसान करते हुए पैन की जगह आधार के जरिए आईटीआर फाइल करने की सुविधा का ऐलान किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘आज देश में 22 करोड़ पैन कार्ड्स हैं जो आधार से लिंक हैं। देश के 120 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार है। तब अगर कोई पैन चाहता है तो उसे पहले आधार का इस्तेमाल कर पैन बनवाना होगा और उसके बाद पैन का इस्तेमाल हो पाएगा। आधार होने से यह लाभ होगा कि पैन बनवाने की जरूरत नहीं होगी। यह एक बहुत अच्छी सुविधा है।’

Image result for पैन

पैन के बंद हो जाने के सवाल पर पांडे ने कहा कि ऐसा नहीं होगा और लोगों के पास पैन या आधार को इस्तेमाल करने का विकल्प होगा। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग हैं जो पैन को सुविधाजनक नहीं पाते। इसलिए पैन और आधार दोनों बने रहेंगे क्योंकि कुछ लोग आधार को और कुछ पैन को प्राथमिकता दे सकते हैं। लेकिन यह बात सही है कि हर पैन के लिए एक आधार कार्ड तो होगा ही।’

यह पूछे जाने पर कि क्या बैंक खाते में 50,000 रुपये से अधिक जमा करने या निकासी के लिये पैन की जगह आधार का उपयोग किया जा सकता है, पांडे ने कहा, ‘आप वहां आधार का उपयोग कर सकते हैं।’ बता दें कि कालाधन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने होटल या विदेश यात्रा जैसे मद में 50,000 रुपये से अधिक के नकद लेनदेन में पैन का जिक्र अनिवार्य किया हुआ है। इसके अलावा 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अचल संपत्ति की खरीद के लिये भी पैन अनिवार्य है।

पको बता दें कि शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट में कहा था, कहा, ‘टैक्सपेयर्स के लिए सुविधा बढ़ाने पर हमारी सरकार का जोर है। अब आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड को इंटर-चेंजेबल बनाया जा रहा है। पैन कार्ड नहीं भी हो तो जिनके पास आधार कार्ड है वह भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं। आधार कार्ड के जरिए भी आईटीआर फाइल किया जा सकता है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *