कर्नाटक में सियासी संकट: मोदी देश में ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ पॉलिटिक्स के नए सिंबल के तौर पर उभरे हैं !

डेस्क: कर्नाटक में अपने गठबंधन के 11 विधायकों की बगावत के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में आपात बैठक की। बैठक के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर विधायकों की खरीदफरोख्त का आरोप लगाते हुए सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी देश में हॉर्स ट्रेडिंग पॉलिटिक्स के नए सिंबल के तौर पर उभरे हैं। प्रधानमंत्री के सरनेम पर एक्रोनिम गढ़ते हुए उन्होंने कहा कि MODI का मतलब है ‘मिसचिवसली ऑर्केस्ट्रेटेड डिफेक्शन इन इंडिया’ यानी ‘भारत में शरारतपूर्ण विघटन’। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के लोग मंडी लगाकर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि अरुणाचल, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, आंध्र, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बंगाल में चुनी हुई सरकार को गिराने की बीजेपी ने कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पीएम खुद बंगाल के बारे में कह चुके हैं कि 30 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अगर संविधान के प्रहरी ही लोकतंत्र का चीरहरण होगा तो संविधान की रक्षा कौन करेगा। मोदी को संविधान की शपथ याद दिलानी चाहिए। जिस प्रकार से खरीद-फरोख्त कर रहे हैं वह दिनदहाड़े प्रजातंत्र की हत्या है।

Image result for surjewala

राज्य में कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। ये असंतुष्ट विधायक पहले स्पीकर से मिलने गए लेकिन स्पीकर घर पर नहीं मिले। उसके बाद वो राज्यपाल से मिलने पहुंचे। स्पीकर ने कहा है कि वो निजी काम से बाहर थे, लेकिन उन्होंने 11 इस्तीफ़ों की पुष्टि की है। स्पीकर ने कहा है कि कल रविवार है और वे सोमवार को इस मामले को देखेंगे। इन 11 विधायकों के अलावा एक और विधायक हैं जो कह रहे हैं कि वो इस्तीफ़ा दे सकते हैं। इन विधायकों के इस्तीफ़े के बाद कुमारस्वामी सरकार पर बहुमत खोने की नौबत में आ गई है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी देश में नहीं हैं, वे अमेरिका गए हैं।

जेडीएस नेता एच विश्वनाथ ने कहा, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के खिलाफ अब तक 14 विधायकों ने इस्तीफा दिया है। हम राज्यपाल से भी मिल चुके हैं। हमने स्पीकर को हमारे इस्तीफे स्वीकार करने को लेकर पत्र लिखा है। गठबंधन सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है। उन्होंने आगे कहा, मैंने 14 विधायक इसलिए बोला क्योंकि सौमैया रेड्डी और मुनीरत्ना आज इस्तीफा देंगे।

वहीं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और लिंगायत नेता शमनूर शिवशंकरप्पा ने कहा, कुछ नहीं होगा। ये विधायक इस्तीफे की धमकी दे रहे थे क्योंकि इन्हें मंत्रीपद नहीं मिला। वे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। गठबंधन को कोई खतरा नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *