NRC के समर्थन में बिहार में जुलूस, तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे लाखों लोग, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

सीवान: NRC और CAA के समर्थन में निकला जुलूस, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के लगाए नारे

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: सीवान में सोमवार को एनआरसी और सीएए के समर्थन में युवाओं ने जुलूस निकाला. शहर के गांधी मैदान से यह जुलूस निकलकर सीवान के प्रमुख मार्गों से गुजरा. जुलूस में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. हाथ में तिरंगा लिए उन्होंने जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि युवाओं ने आतंकवाद से आजादी, अलगाववाद से आजादी, इंडिया फॉर इंडियंस, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद अमीत शाह जिंदाबाद आदि नारे से बाजार गूंजता रहा. युवाओं के अनुसार एनआरसी व सीएए सरकार का सराहनीय कदम है. देश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है. विदेशों में रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए सरकार चिंतित है. उन्हें वहां प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है.

लोगों ने कहां कि एनआरसी और सीएए से देशवासियों को कोई खतरा नहीं है. राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. सबों को इसका स्वागत करना चाहिए. साथ ही साथ उनलोगों ने कहां कि विपक्षी ताकतें एकजुट होकर वोट की राजनीति कर रही हैं. उन्हें देश से कोई मतलब नहीं है.

सीवान के युवाओं के द्वारा एनआरसी और सीएए के समर्थन में आयोजित जुलूस का समर्थन ABVP ने किया है. युवाओं के निकाले गए जुलूस को लेकर सीवान पुलिस सक्रिय रही. सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय एवं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने खुद इसकी कमान संभाले रहे. जुलूस के साथ पुलिस बल की तैनाती थी. समर्थन मार्च खत्म होने हर चौक पर पुलिस जमी रही.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *