लाठी से नहीं साहब… इस ठंड में पानी से डर लगता है, परीक्षा रद्द करने के लिए हं’गामा, ला’ठीचार्ज

PATNA ; दारोगा बहाली परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ाें अभ्यर्थियों और पुलिस में भि/ड़ंत हो गई। साइंस कॉलेज व मुसल्लहपुर इलाके से निकले छात्र प्रदर्शन करते बारीपथ होते हुए जेपी गोलंबर पहुंचे। वहां पुलिस पहले से ही भारी तादाद में तैनात थी। वहां बैरिकेडिंग लगा दी थी। उसके बाद वहां पहुंच अभ्यर्थियों ने जेपी गोलंबर के पास 12 से करीब 2 बजे तक कब्जा जमाए रखा। पुलिस ने कई बार कहा कि अपनी मांगों का ज्ञापन दे दें, मजिस्ट्रेट को दे दिया जाएगा। इसी बीच वहां की स्थिति बेकाबू हो गई।

छात्रों ने बैरिकेडिंग को गिरा दिया। आगे बढ़ने लगे। इतने में पुलिस ने पहले वाटर केनन से पानी की जमकर बौछार की। फिर क्या था, छात्र भी उ/ग्र हो गए और पुलिस पर प/थराव करने लगे। वाहनों में तो/ड़फोड़ शुरू कर दी। आं/सू गै/स के करीब एक दर्जन गो/ले दागे गए पर प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हो रहे थे। पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए जेपी गोलंबर काे चारों ओर से घेर लिया अाैर छात्रों पर ला/ठियां बरसानी शुरू कर दीं। ला’ठीचार्ज होने से कई छात्र सड़क पर गिर गए। पुलिस ने उनपर भी जमकर ला/ठियां चटकाईं।

प्रदर्शनकारी गांधी मैदान के अंदर फांद कर घुसे और वहां से भी रो/ड़ेबाजी करने लगे। इस बीच पुलिस ने सात अभ्यर्थियों को ख/देड़कर दबोच लिया। पुलिस ने गांधी मैदान से भी उन्हें ख/देड़ दिया। करीब दो घंटे तक जेपी गोलंबर र/णक्षेत्र का मैदान बना रहा। वाहनों का परिचालन बंद रहा। इधर, गांधी मैदान थानेदार सुनील कुमार सिंह ने कहा कि 7 अभ्यर्थियाें काे गि/रफ्तार किया गया है। सभी जे/ल जाएंगे। 200 अज्ञात पर केस हुआ है। उनकी पहचान करने में पुलिस जुटी है।

बिना अनुमति लिए किया गया प्रदर्शन : डीएम कुमार रवि ने कहा कि दारोगा अभ्यर्थियों ने बिना अनुमति जुलूस निकाला। यातायात बाधित कर उ/ग्र प्रदर्शन किया। कई कोचिंग संस्थानों को बंद कराने के साथ संचालकों के साथ अ/भद्र व्यवहार किया। इसके बाद जेपी गोलंबर पर जमा हो गए। पुलिस के समझाने के बावजूद जाम नहीं हटाया और प/त्थरबाजी शुरू कर दी। जुलूस के उ/ग्र होने पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। इसके बावजूद लगातार प/त्थरबाजी के साथ-साथ यातायात को बाधित करने की वजह से हल्का ला’ठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जांच का भरोसा दिलाया था, रिजल्ट जारी कर दिया : छात्रों का कहना है कि 22 दिसंबर 2019 को दारोगा की पीटी हुई थी। परीक्षा शुरू होने से ही प्रश्नपत्र सोशल साइट्स पर वायरल था। कई परीक्षा केंद्रों पर जमकर धांधली हुई। पर्चा लीक होने का साक्ष्य 31 दिसंबर व 7 जनवरी को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने बीपीएसएससी को दिया था। ओएसडी अशोक प्रसाद ने कहा था कि इसकी जांच कराएंगे पर परिणाम 28 जनवरी को पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया। उनकी मांग थी कि इसकी सीबीआई जांच हो। इधर ओएसडी का कहना है कि प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ था। सोशल साइट्स पर पर्चा लीक होने का भ्रम फैलाया गया। परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है। किसी जिले से पर्चा लीक होने या धांधली की रिपोर्ट नहीं आई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *