PATNA एयरपोर्ट पर अब नहीं चलेंगे 3 पहिया वाहन, नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू

एयरपोर्ट पर अब नहीं चलेंगे 3 पहिया वाहन, नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू

पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने मंगलवार से इंट्री गेट से एग्जिट गेट तक नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की है। इसी के साथ एयरपोर्ट की पार्किंग में वाहनों की भीड़ को देखते हुए ऑटो रिक्शा समेत अन्य तीन पहिया वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है।

एयरपोर्ट टर्मिनल का भवन बनने की वजह से पार्किंग के लिए जो स्थल निर्धारित किया गया है, वहां वाहनों की लंबी कतार लगने से यात्रियों काे परेशानी हाे रही थी। यह नो इंट्री टर्मिनल भवन के बनने तक जारी रहेगी। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार 3 महीने के लिए 10 ई-रिक्शा को हायर किया गया है। ई-रिक्शा वैसे यात्रियों के लिए है, जो निजी वाहन से नहीं आते हैं या पैदल आते हैं।

इंट्री गेट पर ही सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ये ई-रिक्शा चक्कर लगाते रहेंगे। एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने कहा कि 3 माह के लिए यह व्यवस्था की गई है। बाद में इसका टेंडर किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *