नोएडा में पटना के यशस्वी राज की ह’त्या, मां ने दोस्तों पर लगाया मा’रकर नाले में श’व फेंकने का आरोप

पटना के 1 छात्र की नोएडा में ह’त्या कर दी गई है। छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीए ऑनर्स सेकंड ईयर का छात्र था। यूनिवर्सिटी के कैंपस के थोड़ी दूरी पर ही नाले में उसका श’व बरामद किया गया है। परिजन ने दोस्तों पर ह’त्या का आरोप लगाया है। मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है। यशस्वी राज नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र था। नोएडा पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक खगोल की छोटी बदलपुरा निवासी संजय कुमार सिन्हा का पुत्र है। यशस्वी से 12 अक्टूबर से ही परिजन का संपर्क नहीं हो पाया था। उसके बाद गौतम बुध नगर के दानकोर थाने में एफ आई आर दर्ज हुआ। हॉस्टल में पूछताछ में पता चला कि यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों से झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

मौसी प्रीति सिन्हा ने बताया कि यशस्वी की 12 अक्टूबर को 7 से 7:45 बजे के बीच ऑडियो और वीडियो कॉल पर मां से बातचीत हुई। उसने कहा था कि 5-7 से मिनट में हॉस्टल पहुंच जाएगा। उस समय भी वह लड़खड़ा रहा था। फिर फोन कट हो गया। फिर कॉल करने पर स्विच ऑफ आया। तब से फोन बंद था। उसके बाद मां ने वार्डन को कॉल किया और रिकुएस्ट किया गया कि बताएं CCTV में देख कर कि क्या वह लौटा है या नहीं। उसके साथ गए बच्चे 7:58 में लौट आए। 13 की सुबह मामा ढूंढने गए। फिर पुलिस एक्टिव हुई और बाकी तीनों लड़कों से पूछताछ की गई तो उन सभी ने मामले को प्रेम-प्रसंग की ओर मोड़ने की कोशिश की। इसके बाद 14 अक्टूबर को लड़के के एक और मामा और उसके बड़े भाई गए। जिसके बाद पुलिस ने ढूंढना शुरू किया। उस दिन तो आस-पास ढूंढने पर नहीं मिले। शनिवार को पास के ही एक नाले में शव मिला।

उन्होंने इस बात की सूचना यूनिवर्सिटी में दी। उनके पिता संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जब यशस्वी राज का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने अपने बड़े बेटे उत्कर्ष राज को इसकी जानकारी के लिए नोएडा भेजा। उनके बेटे उत्कर्ष राज में इस मामले को लेकर स्थानीय थाना से संपर्क स्थापित किया। लगातार दो दिनों की खोजबीन के बाद शनिवार को यशस्वी राज का एक नाले से शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *