VIDEO : पटना के एक स्कूल में महिला टीचर ने यूटयुबर्स पत्रकार को मा’रा थ’प्पड़, वीडियो वायरल

राजधानी पटना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जाता है कि सोशल मीडिया में पटना जिले के एक सरकारी विद्यालय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला टीचर और एक यूट्यूबर्स पत्रकार के बीच जमकर वाद विवाद हो रहा है। पत्रकार का आरोप है कि आपने मुझे थप्पड़ मारा है। वीडियो में में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि महिला पहले आक्रोशित होती है फिर यूट्यूबर्स पत्रकार को थप्पड़ जड़ देती है। महिला टीचर का कहना है कि आप किस हैसियत से स्कूल में आए हैं। दूसरी ओर वीडियो सामने आने के बाद लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। ट्वीट्स पर आइए हम आपको दिखाते हैं कि लोगों का क्या कहना है। डेली बिहार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। हमने समय—समय पर देखा है कि इस तरह की कुछ वीडियो बाद में प्रैंक साबित हुआ है।

john hembrom : मिस्टर परम्भिक शिक्षक नियोजन गणित के हिसाब से मान लो एक मिनट के लिए देश के सारे मीडिया वालों के कैमरा और mic छीन ले तो देश का क्या होगा कभी सोचा है और बच्चों को लोकतंत्र का स्तंभ वगैरा पढ़ाते है की नही

बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन : डियर sir atleast पेज का नाम कॉपी करके लिख देते (प्रारंभिक) । अब मान लिया की एक फोन और माइक लेकर बिना पत्रकारिता की डिग्री लिए पत्रकार बन गया अब लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मजबूत हो गया ना ।

jyoti : ये लोग शिक्षक के लायक है हीं नहीं। ईन लोगों को कुछ आता भी नहीं है। BPSC से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया होनी चाहिए।

Suman K Malav : तो क्या करती बेचारी,हर कोई विद्यालय में मुंह उठाकर घुस जाता है और इन्टरव्यू लेना शुरू कर देता है , स्कूल है धर्मशाला नहीं। सरकारी विद्यालयों के शिक्षक ‘युदध के मैदान में बिना हथियार के लड़ाई लड रहे हैं। मिडिया वाले मंत्रीयो अफसरों से कभी सवाल नहीं करते।

Kumar Ashish Singh : मेरे तरफ से भी एक तमाचा जड़ दीजिए तब सारा पत्रिकारिता निकल कर बाहर आ जाएगा।।

Suraj Suman : सही किया ये 2 टके के मिडिया वाले आज कल स्कूल जाके शिक्षक को परेशान करते रहते है, जब कि विभाग मीडिया कर्मी को बिना अनिमति के स्कूल कंपाउंड में अंदर भी नहीं हो सकते, ये लोगो अंदर घुस कर शिक्षिकाओ के साथ बक्तमजी करते हुए

ANISH GAUTAM : बिहार में आजकल हर चमन चूतिया गांजा मार कर पत्रकार बन के स्कूल के मास्टरों के सामने होशियार बनते हैं, जरा किसी विधायक या कलेक्टर से ऐसा व्यवहार करके देखे, पिछवाड़े में बांस डाल के मोर बना दिया जाएगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *