​बेस्ट MP अवार्ड पाने वाले RJD सासंद मनोज झा राज्य सभा से निलंबित, कहा-अपने आप पर गर्व हो रहा है

राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “मैं भी उनमें शुमार हूं। इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं। जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए…. आपसे हम सवाल पूछ रहे हैं, मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का नहीं है। एक आधिकारिक बयान नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? विपक्ष मुक्त संसद आपने बना लिया। जो बचे हैं उन्हें कल कर(निलंबित) देना। ये दौर याद रखा जाएगा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं बहुत कमजोर हो गए हैं। कमजोर व्यक्ति ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इस प्रकार की हरकतों को प्रोत्साहित करता है और करवाता है।

रणदीप सुरजेवाला, मनोज झा और…’, राज्यसभा से किन 45 सांसदों को किया गया निलंबित? देखें लिस्ट
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी 45 विपक्षी सांसदों को सोमवार (18 दिसंबर) को निलंबित कर दिया गया. निलंबित किए सांसदों में जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, रामगोपाल यादव, मनोज झा, महुआ मांझी, शांतनु सेन, जावेद अली खान, रंजीत रंजन समेत अन्‍य सांसद प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित करते हुए सभापत‍ि जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरा स‍िर शर्म से झुक रहा है कि हम जनता की भावनाओं की और उनकी अपेक्षाओं की कद्र नहीं कर रहे हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इस सदन की गरिमा को बनाए रखिए.

सभापति धनखड़ ने कहा कि कई सदस्य जानबूझ कर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं. व्यवधान के कारण सदन का कामकाज नहीं हो पा रहा है. इस कारण कई सांसदों को मौजूदा सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जा रहा है.

अध्‍यक्ष की ओर से न‍िलंबि‍त सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, रामनाथ ठाकुर, मनोज झा, रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, महुआ माझी, शांतनु सेन, समीरुल इस्लाम, फैयाज अहमद, अजीत कुमार, नारायणभाई जे. राठवा, के सी वेणुगोपाल, रंजीत रंजन, रणदीप सुरजेवाला, रजनी अशोकराव पाट‍िल, एम संगमा, अमी याग्निक, फूलो देवी नेताम, मौसम नूर, शक्ति सिंह गोहिल, एन. शनमुघम, नासिर हुसैन, इमराम प्रतापगढ़ी, अनिल हेगड़े, जोस के मणि, सुकेंदु शेखर रे, मोहम्‍मद नदीमुल हक़, अबीर रंजन ब‍िस्‍बास, प्रकाश च‍िक बेरेक, एन आर एलेंगो, डॉ कन‍िमोझी एनवीए सोमू, आर ग‍िर‍िराजन, डॉ. वी श‍िवादासन, वंदना चव्‍हाण, जेबी माथेर, डॉ. एल हनुमंता, नीरज डांगी, राजमण‍ि पटेल, कुमार केतकर, जी सी चंद्रशेखर, ब‍िनोय व‍िश्‍वाम, सन्‍दोश कुमार पी., एम. मोहम्‍मद अब्‍दुल्‍ला, डॉ. जॉन ब्र‍िटास, ए.ए. रहीम समेत कुल 45 सांसद हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *