पटना मेट्रो में नौकरी के लिए बहाली शुरू, सैलरी लाखों में होगी, ऐसे करें अप्लाई

नए साल में पटना मेट्रो के काम को रफ्तार मिलेगी. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अब नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले फेज में अधिकारियों की बहाली निकाली गई है. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कुल 27 पदों पर आवेदन मंगाये हैं.आवेदन शर्त के अनुसार इन पदों पर भारत सरकार, किसी राज्य सरकार, भारत सरकार के उपक्रम, किसी राज्य सरकार के उपक्रम में काम करने वाले अभ्यर्थियों से प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियोजन किया जायेगा.

जेनरल मैनेजर, डाइरेक्टर आदि स्तर से पद हैं. इसमें सबसे बड़ा पद चीफ फाइनेंस अफसर-कम डाइरेक्टर, डाइरेक्टर (प्रोजेक्ट), जीएम (प्रशासक एंड एचआर), जीएम (प्रोक्योरमेंट), जीएम (प्रोपर्टी डेवलपमेंट), जीएम (ऑपरेशन एंड मेनटेंनेस), जीएम (वर्क), जीएम (ट्रैक), जीएम (क्वालिटी कंट्रोल), जीएम (डिपार्टमेंट), जीएम फाइसेंस, जीएम (रोलिंग स्टॉक) के पदों पर बहाली की जाएगी.

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए नगर विकास व आवास विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां दिए गए लिंक पर जाकर अप्लाई करना होगा. चार जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ईच्छुक कैंडिडेट इन पदों पर अप्लाई कर सकते है. योग्यता और अनुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और फिल कैंडिडेट को मेल से इंटरव्यू की जानकारी दी जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *