पटना वालों के लिए ऐतिहासिक है आज का दिन, CM नीतीश आज डबल डेकर एलिवेटेड सड़क का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री आज डबल डेकर एलिवेटेड सड़क का करेंगे शिलान्यास : करगिल चौक से साइंस कॉलेज तक अशोक राजपथ में 2.20 किलोमीटर लंबे दो लेन डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण शनिवार से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के चेयरमैन पंकज पाल ने शुक्रवार को स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण पर 422 करोड़ रुपए खर्च होंगे। तीन साल में निर्माण पूरा होगा।

पहले तल की लंबाई 1.50 किलोमीटर होगी जिससे लोग एनआईटी मोड़ की तरफ से गांधी मैदान की ओर बीएन कॉलेज के सामने उतरेंगे। ऊपरी यानी दूसरे तल की लंबाई 2.20 किलोमीटर होगी जिससे लोग गांधी मैदान से पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय होते साइंस कॉलेज और एनआईटी मोड़ जाएंगे। दोनों लेन 2 लेन चौड़ा होगा। उन्होंने कहा कि अशोक राजपथ की चौड़ाई कम होने के कारण डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया गया है।

इस डबल डेकर फ्लाईओवर से पीएमसीएच परिसर में मरीज को पहुंचने के लिये चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी। पीएमसीएच में मल्टी लेवल पार्किंग बनेंगे। उन पार्किंग से फ्लाईओवर की एंबुलेंस डेडिकेटेड 4 लेन कनेक्टिविटी दी जाएगी। वहीं लोकनायक गंगा पथ से भी इस डबल डेकर फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी देने के लिये कृष्णा घाट या इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप रास्ता बनाया जाएगा। इस डबल डेकर फ्लाईओवर के नीचे दोनों तरफ सर्विस रोड होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *